उना में बल्क ड्रग पार्क के लिए 1923 करोड़ की डीपीआर तैयार: विक्रम

 उना में बल्क ड्रग पार्क के लिए 1923 करोड़ की डीपीआर तैयार: विक्रम
            एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी विद्युत चालित बसें
     धर्मशाला, 01 अक्तूबर   ( विजयेन्दर शर्मा ) । उद्योग, श्रम रोजगार कल्याण एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि उना जिला में बल्क ड्रब पार्क बनाने के लिए 1923 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। छह सौ के करीब फार्मा यूनिट यहां पर स्थापित किए जाएंगे। शनिवार को धर्मशाला के धौलाधार होटल में सामान्य उद्योग निगम तथा एचआरटीसी की निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश में तीन जगहों के लिए बल्क ड्रग पार्क खोलने के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश शामिल है।
      उद्योग मंत्री ने कहा कि ड्रग पार्क खुलने से करीब पचास हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बद्दी बरोटी बाला में पहले ही फार्मा उद्योग चल रहे हैं तथा औद्योगिक विकास के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क खोलने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।
    उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली मर्तबा हिमाचल में इंनवेस्टर मीट का आयोजन किया गया इसके साथ ही ग्राउंड सेरेमनी भाग एक तथा भाग दो भी संपन्न करवाई गई हैं हिमाचल में निवेश के लिए औद्योगिक संस्थानों ने सकारात्मक रवैया अपनाया है इससे हिमाचल में निजी क्षेत्र में रोजगार के साधन भी विकसित हुए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि बद्दी बरोटीबाला को अमृतसर-कोलकता कोरीडोर के साथ जोड़ने की दिशा में भी कार्य चल रहा है। इससे औद्योगिकीकरण में तेजी आएगी।
  उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में एचआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिकल बसें शामिल की जाएंगी ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के बेड़े में 206 बसें पहले और अब 350 नई बसें शामिल की गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर एचआरटीसी की बसें लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की एचआरटीसी की बसों में सेफगार्ड ट्रेकिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है जिसकी पूरे देश भर में सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में करूणामूलक नौकरियां प्रदान करने तथा पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर लाने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए गए हैं इसके साथ चालक तथा परिचालक के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को तीन महीने के भीतर रोजगार उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया गया है।  इस अवसर पर निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी संदीप कुमार सहित जीआईसी के उपाध्यक्ष राम कुमार, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत पंचायतों में बनाये जायेंगे वरिष्ठ मंडल: उपायुक्त
धर्मशाला, 01 अक्तूबर: उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य सेवा अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा होने के लिए वरिष्ठ मंडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पद्दर, जदरांगल और कण्ड करडियाणा के पंचायत क्लस्टर में एक वरिष्ठ मंडल स्थापित किया गया है और सक्रिय बुजुर्गों को शामिल करने के लिए जिले की सभी पंचायतों में इसी तरह के वरिष्ठ मंडल बनाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवा अभियान के सदस्यों से मुलाकात के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि पद्दर पंचायत में स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और एडुकेयर इंडिया एनजीओ द्वारा सहयोग से एक वरिष्ठ नागरिक सुविधा एवं सेहत सेवा केंद्र विकसित किया जा रहा है, और सफल पायलटिंग के बाद प्रत्येक पंचायत में इन केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह सभी बुजुर्गों को उनके घरों में चिकित्सा परीक्षण और बुनियादी जेरियाट्रिक नर्सिंग देखभाल के अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अस्पतालों में बार-बार आने की परेशानी से बचने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, यह जिले में जमीनी स्तर पर 3 हजार से अधिक महिलाओं और युवाओं के लिए एक सामाजिक उद्यम स्वरोजगार का अवसर भी पैदा करेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौर ने लिंग समानता के मुद्दे के प्रति संवेदनशील होने और वर्ष 2022 के अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के विषय के लिए वरिष्ठ मंडल की सराहना की, जो एक हॉलमार्क के रूप में कार्य करता है और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और लचीलेपन और दृढ़ता के साथ उनके समाधान में योगदान करने में वृद्ध महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा अभियान के सदस्यों से वादा किया कि जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के संबंध में राष्ट्रीय नीतियों के अनुरूप पंचायत क्लस्टर स्तर पर वरिष्ट मंडल संघों का विस्तार करने और उन्हें जिला रेड क्रॉस समितियों में सदस्यों के रूप में शामिल करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने के लिए जो कि बुजुर्ग सामाजिक देखभाल विकास और बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ओपी शर्मा, एस. हरपाल सिंह, संतोष कटोच  उपस्थित थे।
000
--
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने