प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण हेतु चलाई योजनाएं: बिक्रम ठाकुर


प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याण हेतु चलाई योजनाएं: बिक्रम ठाकुर
उद्योग मंत्री ने परागपुर में 115 मेधावी छात्रों को समार्ट फोन किए वितरित
160 पात्र लाभार्थियों को बांटे 36 लाख के चेक
लग बलियाना में 41 लाख के उद्घाटन शिलान्यास कर युवाओं को बांटी खेल किटें

देहरा 13 सितम्बर:( विजयेन्दर शर्मा )  ।     प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने का कार्य किया है। मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को केंद्र में रखकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से प्रदेश की जयराम सरकार ने सहारा योजना, हिमकेयर योजना, शगुण योजना, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना व विभिन्न पेंशन योजनाओं से प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया है। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के परागपुर में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अन्तर्गत 115 विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु समार्ट फोन वितरित करते हुए उद्योग मंत्री ने यह शब्द कहे। उद्योग मंत्री ने 160 पात्र परिवारों को लगभग 36 लाख रूपये की सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। इससे पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने ग्राम पंचायत लग बलियाना में 41 लाख के विकास कार्यों के उद्द्याटन व शिलान्यास करने के साथ युवाओं को खेल किटें भेंट की। 
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लग बलियाना में 37 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास कर कार्य को शुरु करवाया। साथ ही 4 लाख रूपये की लागत से बने पंचायत सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। बिक्रम ठाकुर ने इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं को खेल किटें वितरित करते हुए कहा कि युवाओं को आज के समय में असामाजिक व नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने का सबसे अच्छा माध्यम खेल ही हैं। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में खेलों और युवाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने व्यावक स्तर पर व्यायामशालाओं का निर्माण करवाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करवाई हैं। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व परागपुर में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण की नींव भी रखी गई है। उन्हांेने कहा कि सरकार ने हर वर्ग को उसकी जरूरतों के अनुसार सुविधाए और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में ही वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा लगभग 6 करोड़ की सहायता राशि के चेक वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार ने लगभग 500 करोड़ रूपये के विकास कार्याें के माध्यम से क्षेत्र की जनता के जीवन को सुगम बनाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्षा स्नेह लता परमार, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, महामंत्री रुपिंद्र डैनी, विरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन शर्मा, रिक्की ठाकुर, सुदेश कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत परागुपर मदन सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
000



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने