धर्मशाला विकास पर्व पर करोड़ों की परियोजनाएं जनता को समर्पित: विशाल*
*कंड-चोहला को आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर, तंगरोटी को बस सेवा की सुविधा*
*विधायक बोले अब खेल नगरी धर्मशाला की हर पंचायत में खेल मैदान-पार्क*
*विधानसभा क्षेत्र में तीन पंचवटी पार्क भी किए जनता के नाम*
*धर्मशाला, 06 अक्टूबर ( विजयेन्दर शर्मा ) ।
देवभूमि हिमाचल प्रदेश की दिव्य धर्मशाला में गुरूवार को आयोजित विकास पर्व में विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने करोड़ों की योजनाएं व परियोजनाएं जनता को समर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने धर्मशाला कॉलेज वाई फाई, सोलर पैनल और नवनिर्मित गेट का उद्घाटन किया।
इस दोरान उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को लोकार्पण विधिवत रूप से किया गया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की अधारशिला भी रखी, जो कि धर्मशाला के विकास को शिखर की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं कंड को आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर और तंगरोटी को बस सेवा की सुविधा भी विकास पर्व के उपलक्ष्य में ही प्रदान की गई। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने विकास पर्व के उपलक्ष्य में कहा कि विश्व मानचित्र में अब खेल नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले धर्मशाला की हर पंचायत व गांव में खेल मैदान और पार्क स्थापित किए गए हैं। जिससे मात्र धर्मशाला बड़े खेल आयोजनों का साक्षी ही न बनें, यंहा पहाड़ में छुपी हुई प्रतिभाएं भी इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचे, इसके प्रयास की नींव रखी गई है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तीन पंचवटी पार्क भी जनता को समर्पित किए गए हैं।
शुभ नवरात्रि पर्व व बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के बाद पहले दिन गुरूवार को पीजी कॉलेज धर्मशाला के सभागार में भव्य विकास पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास की करोड़ों रुपयों की योजनाओं-परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए। विधायक विशाल नैहरिया ने आयुर्वेदि हेल्थ सेंटर कंड धर्मशाला व आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर चोहला का लोकार्पण कर जनता को स्वास्थय सुविधाओं के लिए समर्पित किया। ग्राम पंचायत ढगवार के घुरलू नाला में वाहन योग्य पुल, श्री चांमुडा देवी मंदिर में शिव धूना का उदघाटन किया। साथ ही ग्राम पंचायत टंग नरवाणा के मच्छान, ग्राम पंचायत पास्सू के पंतेहड़ पास्सू और ग्राम पंचायत शीला भटेहड़ में चिल्ड्रन पार्क शीला तीन पंचवटी पार्क का विधिवित रूप से लोकार्पण किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत टंग नरवाणा में खेल मैदान, बैडमिंटन कोर्ट रावमापा टंग नरवाणा, अंद्राड़ में खेल मैदान राप्रापा अंद्राड़, रसेहड़ में खेल मैदान, नरवाणा खास में खेल मैदान नरवाणा खास, तंगरोट में खेल मैदान रामापा वार्ड पांच, मंदल में खेल मैदान रिहालीयां दा बेेड़ा वार्ड-छह, चैतडू में खेल मैदान रावमापा बगली, जूहल में खेल मैदान राप्रापा बंगोटू, टऊ में खेल मैदान राप्रापा टऊ, पद्धर में खेल मैदान रावमापा पद्धर, बला जदरांगल में खेल मैदान राप्रापा बल्ला, झियोल में खेल मैदान वार्ड नंबर छह व खेल मैदान वार्ड नंबर-एक और बागणी में बॉलीबाल कोर्ट राप्रापा सिद्धबाड़ी वार्ड-दो का विधिवत रूप से लोकार्पण कर युवाओं, बच्चों, बुजूर्गों व महिलाओं को समर्पित किया।
इसके अलावा विधायक विशाल नैहरिया ने विकास पर्व पर झियोल नोड खड्ड में वाहन योग्य पुल, जल शक्ति विभाग के टंग में नए सव डिविजन, श्री चामुंडा मंदिर धाम को अगल पेयजल योजना, बनेर खड्ड की बुडल कूहल का मरम्मत कार्य, बगांन खड्ड से कंड करडिय़ान को सिंचाई परियोजना, ग्राम पंचायत बगली में 80 हज़ार लीटर क्षमता का पेयजल टैंक, धर्मशाला टाऊन में पानी भंडारण बढ़ाने के लिए 50 हज़ार लीटर क्षमता का वाटर टैंक गोरखा क्लोनी, पंचायत सराह व सकोह में 6500 लीटर क्षमता की परियोजना गद्दियाड़ा, सराह और सकोह में ही 50 हज़ार लीटर क्षमता का वाटर टैंक व नौ मीटर ऊंचाई का वाटर टैंक अप्पर सकोह और 75 हज़ार लीटर क्षमता का वाटर टैंकर लोअर सकोह में बनाए जाने के कार्यों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रतिनिधी, महिला मंडल, युवक मंडल के पदाधिकरी व सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।