उपमन्यु ब्राहम्ण परिवार ने कुलदेवी के मंदिर में मनाया सालाना समारोह

उपमन्यु ब्राहम्ण परिवार ने कुलदेवी के मंदिर में मनाया सालाना समारोह
ज्वालामुखी  
, 27 नवम्बर(विजयेन्दर शर्मा)      । ज्वालामुखी  के पास  चुकाठ से सटे कटोई में आज उपमन्यु और  वात्स्यायन व वत्स गौत्र ब्राहम्ण परिवार का सालाना समारोह कुल देवी जठेरी माता मंदिर के प्रांगण में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यहां बडी तादाद में उपमन्यु और वत्स वात्स्यायन गोत्र ब्राह्मण एक साथ मिले। जिससे समारोह यादगारी बना। यहां मंदिर में महर्षि उपमन्यु व महिषासुर मर्दिनी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। आज ही के दिन कुलदेवी का प्रार्दुभाव हुआ था। इसी उपलक्ष्य में यहां हर साल समारोह होता है। जिसमें उत्तरी भारत के कई शहरों से ब्राह्मण परिवार एक साथ इकठ्ठा होते हैं।  इसी उपलक्ष्य में आज यहां हवन पूजन किया गया और भंडारे में सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया।  पंडित सुरेश शास्त्री नंगल वाले जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से हवन यज्ञ  करवाया।
 इसी तरह यहां हर साल मई माह के दूसरे रविवार को भी ममतामयी मातृशक्ति कुलदेवी  के चरणों में सभी इकठ्ठा होते हैं। उस दिन भी यहां हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन होता है।
 पूर्व आईएएस अधिकारी बल राम शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन एवं सुरेश शास्त्री , नंगल वाले जी के पावन सानिध्य में यहां हर साल नवंबर माह  के अंतिम रविवार और मई माह के दूसरे रविवार को मंदिर में आयोजन होता है। जिसमें उत्तरी भारत के ब्राह्मण परिवार खासकर उपमन्यु और वत्स वात्स्यायन गोत्र  के अपनी कुलदेवी का आर्शीवाद पाते हैं । यह मंदिर चुकाठ से सटे कटोई में चुकाठ सुधंगल सडक़ मार्ग पर ज्वालामुखी के पूर्व विधायक स्वर्गीय धनी राम चौधरी के घर के पास है। जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने