सीएम जय राम ठाकुर दलाई लामा से मिले
धर्मशाला 05 दिसम्बर:(विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने धर्मशाला प्रवास के दौरान तिब्बतीयों के अध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी साधना ठाकुर व भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक सामाजिक हालात पर चरचा भी हुई ।
धर्मशाला 05 दिसम्बर:(विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने धर्मशाला प्रवास के दौरान तिब्बतीयों के अध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी साधना ठाकुर व भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक सामाजिक हालात पर चरचा भी हुई ।
अपनी मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम ठाकुर ने कहा, "आज परम पावन दलाई लामा के साथ फिर से मिलने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूँ। उनकी कृपा और दिव्य आशीर्वाद के कारण, धर्मशाला ने एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में अपना नाम कमाया है।
सीएम ने आगे कहा कि दलाई लामा ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और सद्भाव के अस्तित्व की प्रशंसा की और उस सद्भाव को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्ध सेवा की पुष्टि की।
सीएम ने आगे कहा कि दलाई लामा ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और सद्भाव के अस्तित्व की प्रशंसा की और उस सद्भाव को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्ध सेवा की पुष्टि की।