कांगड़ा जिले में उत्सव की तरह मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस


कांगड़ा जिले में उत्सव की तरह मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' के संदेश का प्रसार

धर्मशाला, 25 जनवरी।(विजयेन्द्र शर्मा)  ।  कांगड़ा जिले में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक उत्सव की तरह मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीएड कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी रोहित राठौर ने की। एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
रोहित राठौर ने वोट को लोकतंत्र की ताकत बताते हुए मतदान के महत्व और सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं से अपना वोट बनवाने का आह्वान किया। इसके अलावा सभी मतदाताओं को देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी भागीदारी निभाने और मताधिकार का उपयोग करने को कहा।
उन्होंने बताया कि भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के प्रयत्न के रूप में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी मतदाताओं की भागीदारी तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों को सुनिश्चित करने के लिए इस बार दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" रखी गई है।
श्री राठौर ने सभी मौजूदा और भावी मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग की इस मुहिम में अपना योगदान देने और लोकतन्त्र की मजबूती में भागीदार बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में गीत संगीत, एकांकी, नाटकों के मंचन इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान में सहभागिता को लेकर जागरूक किया गया।
अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी ने इस मौके मौजूद लोगों को मतदान को लेकर शपथ दिलाई। इससे पहले उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई।
वहीं, धर्मशाला के साथ साथ कांगड़ा जिले के सभी उपमंडलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' के संदेश के साथ मतदाताओं को को लेकर जागरूक करने को विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों व विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
.0.

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने