संजय रतन ने किया सनशाईन रेस्तरां का उद्घाटन

संजय रतन ने किया सनशाईन रेस्तरां का उद्घाटन
ज्वालामुखी , 10  जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा)  ।    ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज शिमला धर्मशाला नेशनल हाईवे पर एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र के पास सनशाईन रेस्तरां का उद्घाटन किया। संजय रतन ने महिला उद्यमी श्री मति शम्मी कौंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। आज अपने समाज में नारी के स्तर को उठाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है महिला सशक्तिकरण की। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं की आध्यात्मिक, शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक शक्ति में वृद्धि करना, बिना इसके महिला सशक्तिकरण असंभव है। आज हर महिला समाज में धार्मिक रूढ़ियों, पुराने नियम कानून में अपने आप को बंधा पाती है। पर अब वक्त है कि हर महिला तमाम रूढ़ियों से खुद को मुक्त करे। प्रकृति ने औरतों को खूबसूरती ही नहीं, दृढ़ता भी दी है। उन्होंने कहा कि , निजी क्षेत्र में अब महिलाएं आगे आ रही है। जिससे नये रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। संजय रतन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही महिलाओं को समानता का अधिकार देने के प्रति वचनबद्ध रही है। राज्य सरकार का भी प्रयास रहा है कि महिलाओं को रोजगार के नये अवसर मिलें। इसके लिये विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष  धर्मेन्द्र शर्मा , कांग्रेस नेता नीरज शर्मा , ज्ञानेश्वर शर्मा , सुरेंद्र चौधरी , अश्वनी शर्मा , सद्दीक मोहम्मद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने