ज्वालामुखी में 1 मार्च को लगेगा मुफ्त मेडिकल कैंप

ज्वालामुखी में 1 मार्च को लगेगा मुफ्त मेडिकल कैंप
ज्वालामुखी 24 फरवरी (विजयेन्द्र शर्मा) ।  जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगड़ा की ओर से 1 मार्च को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन को लेकर आज शुक्रवार को एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जिला प्रशासन के सहयोग से ज्वालामुखी स्थित गीता भवन में चिकित्सा शिविर लगाएगी। 1 मार्च को सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में निशुल्क स्वास्थ्य जांच , निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श , दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। एसडीएम ने बताया की जो भी दिव्यांग व्यक्ति अपना प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो वह नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है और 1 मार्च को अपना प्रमाण पत्र कैंप में आकर ले सकता है। इस कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भारी संख्या में इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर छतर सिंह बी डी ओ देहरा, डॉक्टर बृजनंदन शर्मा, सुशील शर्मा, डॉक्टर सोनीका, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने