एडीबी की टीम ने किया धानग का दौरा*

एडीबी की टीम ने किया धानग का दौरा*
बैजनाथ, 1 मार्च (विजयेन्द्र शर्मा)  । प्रदेश बागवानी विभाग के महत्वकांक्षी परियोजना शिवा परियोजना को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम ने बैजनाथ के धानग का दौरा किया। यहां इस परियोजना के अंतर्गत धानग क्लस्टर 11.5 हेक्टेयर क्षेत्र में लीची के 10500 पौधे लगाये गए हैं।
एडीबी की 8 सदस्य टीम में कोरिया से सुने किम की अध्यक्षता में फिलिपिंस से डेनिस लोपेज़, न्यूजीलैंड से रोबर्ट रॉट, कृष्ण रौटेला, विकास गोयल, मनोज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, परियोजना निदेशक डॉ देवेंद्र ठाकुर ने परियोजना के अंतर्गत बैजनाथ क्षेत्र की परियोजनाओं का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ राजेश परमार, उपनिदेशक डॉ कमल सिंह नेगी, नीरज शर्मा, अजय संग्राय, संजीव कटोच, राजेश राणा, प्रधान रोहित कपूर, उपप्रधान सुरेंदर राणा, प्रधान राजिंद्र राणा, सचिव गोविंद सिंह,जोगिंदर सिंह,सुनीता देवी,आशा देवी,गायत्री देवी,अनिल राणा, शशि कुमार, महिंदर जस्वाल सहित लाभार्थी किसान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने