पांच दिवसीय जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेले का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

पांच दिवसीय जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेले का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
पालमपुर, 28 मार्च
(बिजेन्दर शर्मा)  ।    
पांच दिवसीय जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेला का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा की अगुवाई में हुआ।
शोभायात्रा बीडीओ कार्यालय से लखदाता मंदिर तक निकाली गई। जिसमें मेला समिति के सरकारी, गैरसरकारी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ छिंज(कुश्ती) मेला का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मिल्खी राम गोमा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डडवाल, मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया, डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, नायब तहसीलदार अनिल शर्मा, बीडीओ सिखा, एसएचओ सुभाष शास्त्री, विजय राणा, पूर्व प्रधान चैन सिंह, प्रधान लदोह अनिता, चुनी लाल, अश्वनी, रमेश, सजीव कुमार, बड़ी संख्या में लोग तथा पहलवान उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने