पोषण पखवाड़ा के तहत गतिविधियों का आयोजन
धर्मशाला, 29 मार्च (बिजेन्दर शर्मा) । पोषण पखवाड़ा 2023 पोषण अभियान - जन आंदोलन के तहत महिला एवं बाल विकास प्रागपुर में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा की अनेक प्रकार की गतिविधियां की जा रही है। ये गतिविधियां 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलाए जा रही है। इसमें लोगो को पोषण पर जानकारी देते हुए लोगो को मोटे अनाज का प्रयोग करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है की मोटे अनाज जैसे बाजरा, जौं ,भगड़ी , कोदो , ज्वार , कुटू आदि का प्रयोग करके अनेक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर , अस्थमा , कैंसर ,शुगर , एलर्जी आदि होने से बचा जा सकता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक मनाया जा रहा है।