कांगड़ा जिला के कांग्रेसी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर 20 अप्रैल को डीसी ऑफिस पर धरना देंगे
धर्मशाला 17 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की सदयस्ता रद्द करने पर 20 अप्रैल को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि , "जय भारत सत्याग्रह" यात्रा की अध्यक्षता कृषि एबं पशुपालन मंत्री चन्दर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला प्रदर्शन धर्मशाला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर किया जायेगा,जिसमे कांगड़ा के सभी विधायक भाग लेंगे। इसमें जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के सभी पदादिकारी व सदस्य, सभी ब्लॉक अध्यक्ष,भाग लेंगे।
पूर्व विधायक, सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी संगठनों के पदाधिकारी युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई,इंटक,किसान कांग्रेस,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी बुलाये गये हैं।