*राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में छाए जिला कांगड़ा के अर्णव और केशव


*राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में छाए जिला कांगड़ा के अर्णव और केशव
धर्मशाला   17  अप्रैल  (विजयेन्दर शर्मा ) ।     राज्य स्तरीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के शतरंज खिलाडी अर्णव शर्मा और केशव सूद का प्रदर्शन शानदार रहा है।इसके लिए जिला शतरंज संघ के पधाधिकारी ने प्रशंशा व्यक्त की है है।बिलासपुर में 15 और 16 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के अर्णव  शर्मा ने प्रदेश में प्रथम स्थान और केशव सूद ने तृतीय स्थान हासिल करके  कांगड़ा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विजेताओं को सम्मानित किया । शाहपुर के अर्णव ने छः में से छः मैच जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया बही गुम्मर के  केशव सूद ने छः में से पांच मैच जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया।दोनो खिलाडी पिछले काफी समय से अच्छा  प्रदर्शन कर रहे है।अब अर्णव शर्मा  नेशनल में हिमाचल का नेतृत्व करेगा। जिला शतरंज संघ कांगड़ा के प्रधान कुलवंत राणा,मुख्य सलाहकार परवीन शर्मा, सचिव जगदीश चंदेल , वित्त सचिव सतविंदर मान और सीनियर नेशनल चैस ऑर्बिटर विकास धीमान ने इन दोनो खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में इनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने