शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ कालेशवर महादेव वैशाखी मेला

शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ कालेशवर महादेव वैशाखी मेला
विधायक संजय रतन ने किया मेला का शुभारंभ
 ज्वालामुखी   , 13  अप्रैल  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  कालेशवर का राज्य स्तरीय बैसाखी मेला आज से जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के कालेश्वर में शुरू हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय मेला का शुभारंभ आज ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने किया।
इससे पहले पंजतीर्थी से कालेशवर मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कांग्रेस नेता नरदेव कंवर, हरिओम शर्मा , राजेश शर्मा व सुरेंद्र मनकोटिया और देहरा के एसडीएम संकल्प गौतम , ज्वालामुखी के एसडीएम संजीव शर्मा , डीएसपी विकास धीमान के अलावा बड़ी तादाद में लोग शामिल हुये।  बैंड बाजे की धुनों के साथ शोभायात्रा कालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की गई।  और मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुईं। स्थानीय कलाकारों और स्कूलों के विद्यार्थियों अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया।
कल 14 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा, धीरज शर्मा , प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिटृटू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।  15 अप्रैल को समापन समारोह में सुरेंद्र मनकोटिया शामिल होंगे। और मोहित गर्ग व राखी गौतम लोगों का मनोरंजन करेंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा, तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा,राजस्व विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने