कालेशवर में बैसाखी मेला में पार्किंग के नाम पर लूटपाट
ज्वालामुखी , 13 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । कालेश्वर बैसाखी मेला में इंतजामों के सरकारी दावों के विपरीत लूटपाट का खुला खेल चल रहा हैं। जिस पर प्रशासन को कोई अंकुश नहीं है। मेला में आने वाले लोगों के लिये यह इंतजाम परेशानी का सबब बन गये हैं। ज्वालामुखी से कालेशवर की ओर जाने वाले मार्ग पर मंदिर के गेट से पहले पुलिस ने नाका लगाया है। यहां पर पुलिस की मदद से पार्किंग के नाम पर सड़क पर ही गुंडा टैक्स वसूला जा रहा हैं। कायदे से पुलिस नाका के पास किसी भी प्राइवेट आदमी को खडा होने की इजाजत नहीं होनी चाहिये। लेकिन यहां यहां बाकायदा हाथ में पर्ची लेकर ठेकेदार के लोग खड़े हैं। जो सडक पर खडे वाहनों से ही जबरदस्ती वसूली करने में लगे हैं। यहां खडा पुलिस जवान लोगों से दुर्व्यवहार कर रहा है। हालांकि उसका काम मेला में आने वालों की परेशानी दूर करना है। लेकिन वह लूटपाट करने वालों की मदद करता नजर आ रहा है। पार्किंग का पैसा उसी वाहन से लिया जा सकता है। जो वाहन पार्किंग में खड़ा होगा। सड़क पर वसूली गुंडा टैक्स है।