कालेशवर बैसाखी मेले का शुभारंभ करेंगे संजय रतन
धर्मशाला, 12 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) ।ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन 13 अप्रैल को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे। गुरुवार को मेले का विधिवत शुभारंभ 11 बजे होगा। कालेशवर में बैसाखी पर आयोजित होने वाले इस मेले में सुबह स्थानीय कलाकार व स्कूली छात्र मनोरंजन करेंगे। जबकि शाम को सांस्कृतिक संध्या में नार्टी किंग कुलदीप शर्मा व कुमार साहिल मनोरंजन करेंगे।
धर्मशाला, 12 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) ।ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन 13 अप्रैल को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे। गुरुवार को मेले का विधिवत शुभारंभ 11 बजे होगा। कालेशवर में बैसाखी पर आयोजित होने वाले इस मेले में सुबह स्थानीय कलाकार व स्कूली छात्र मनोरंजन करेंगे। जबकि शाम को सांस्कृतिक संध्या में नार्टी किंग कुलदीप शर्मा व कुमार साहिल मनोरंजन करेंगे।
जबकि 14 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा, धीरज शर्मा , प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिटृटू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
15 अप्रैल को समापन समारोह में सुरेंद्र मनकोटिया शामिल होंगे। और मोहित गर्ग व राखी गौतम लोगों का मनोरंजन करेंगे।
देहरा के एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि प्रशासन ने मेले के लिये व्यापक प्रबंध किए हैं। ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो।
15 अप्रैल को समापन समारोह में सुरेंद्र मनकोटिया शामिल होंगे। और मोहित गर्ग व राखी गौतम लोगों का मनोरंजन करेंगे।
देहरा के एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि प्रशासन ने मेले के लिये व्यापक प्रबंध किए हैं। ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो।