वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

धर्मशाला, 13  मई।   (बिजेन्दर शर्मा)  ।      सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के विवेक परमार ने 95 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अदिती खट्टा ने 94 प्रतिशत लेकर दूसरा तथा सौम्या जमवाल ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अर्शिया ने 90 प्रतिशत लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। सिया एवं अमृतांश ने 88 प्रतिशत एवं अक्षिता ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीज़न में परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल की प्रबंधक निगम शर्मा  व प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने सभी अभिभावकों एवं छात्रों को बहुत बधाई दी तथा विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय अपने अनुभवी शिक्षकों को देते हुए उनकी भी प्रशंसा की और विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी स्कूल इसी तरह मेहनत करता रहेगा।
स्कूल के संचालक श्री बी डी शर्मा जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी मेधावी छात्रों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। वेद धारा ग्लोबल स्कूल, जो कि ज्वालामुखी के धनोट पंचायत में स्थित है, एक उभरता हुआ स्कूल है। जिसने इतने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। यह  स्कूल अप्रैल 2017 में प्राइमरी विद्यालय के रूप में स्थापित हुआ। यह एक बहुत बड़ा विद्यालय है, जो कि  80 कनाल भूमि में फैला हुआ है। स्कूल की इमारत बहुत बड़ी है। स्कूल में अलग से  पुस्तकालय  कम्प्यूटर लैब एवं साइंस लैब्स  हैं । भविष्य में स्विमिंग पूल, डिस्पेंसरी, गर्ल्स, ब्वायज होस्टल बनाने की भी योजना है। वेद धारा ग्लोबल स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए इंडोर और आउटडोर दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध हैं और  क्रिकेट पिच, टेनिस एवं बास्केटबाल के कोर्ट  की भी तैयारी चल रही है। स्कूल के प्रबंधक निदेशकों में  राजन शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा,  रमन शर्मा, संदीप दिओरे, एडवर्ड नोरोन्हा और अजय डोगरा हैं। इनका मुख्य उद्देश्य हिमाचल के बच्चों को  ऐसी शिक्षा उपलब्ध करवाना है,  जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास हो और वह पूर्ण रूप से  आत्मनिर्भर बनें।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने