धर्मशाला, 23 मई। ( विजयेन्दर शर्मा) ।वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन भारत की वीरता और साहस का परिचायक है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह शब्द कहे। राजपुत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया उनके साथ उपस्थित रहे। रोहित ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय ही नहीं अपितु पूरे भारतीय समाज के नायक है। उनका जीवन पूरे भारतीय समाज को स्वाभिमान के साथ जोड़ता है और कठिन परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मुगल आक्रांताओं के विरुद्ध उनकी लड़ाई आज भी पूरे समाज में शौर्य का संचार करती है।
उन्होंने इस अवसर पर वजीर रामसिंह पठानिया के योगदान का स्मरण करते हुए उनकी वीरता को नमन किया। उन्होंने कहा कि संघर्ष के लम्बे काल में भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सभी वीर-वीरांगनाओं के हम ऋणि हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी वीरों का अनुसरण करते हुए हमारे वीर भूमि कांगड़ा के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिये हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे छोटे से प्रदेश को सर्वाधिक वीरता पुरस्कार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीरों के जीवन से हमारे जवानों को सर्वस्व न्योछावर करने की यह प्रेरणा सदैव मिलती रहेगी।
सर्व समाज की बेहतरी के लिए करें कार्य: भवानी पठानिया
वहीं इस मौके पर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें किसी एक जाति नहीं अपितु सर्व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों को वीरवृत्ती से जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि समय कैसा भी हो हमें कभी भी कायरता का आलिंग्न नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को पीड़ित होने की प्रवृत्ती को छोड़कर वीरभाव से जीवन जीना चाहिए और हर समस्या से पार पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत सिंह, उप निदेशक सुधीर भाटिया, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप, राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर के अध्यक्ष राघव पठानिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।