खाली भरे हाथ पुस्तक का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया विमोचन


 सोलन जिला के लेखक राम लाल वर्मा “राही” की पुस्तक खाली भरे हाथ का विमोचन गत दिनों महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया। पुस्तक में 78 बोध कथाएँ है जो मुख्यता आचार्य जगदीश चंद्र मिश्र ने लिखी है। राम लाल वर्मा राही ने इनका अनुवाद पहाड़ी क्योंथली बोली में किया है।

राज्यपाल महोदय ने श्रेष्ठ साहित्य को स्थानीय बोलियों में अनुवाद की आवश्यकता पर भी बल दिया। राज्यपाल महोदय ने अनुवाद के लिए अनुवादक को बधाई दी और अपनी बोली के लिए प्रयासो के लिए प्रसंशा की। राज्यपाल महोदय ने श्रेष्ठ साहित्य को स्थानीय बोलियों में अनुवाद की आवश्यकता पर भी बल दिया। विमोचन अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक प्रेम शर्मा अनुवादक के परिवार के सदस्य और सेवानिवृत शिक्षा संयुक्त निदेशक हिमाचल रौशन जसवाल भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने