विरासत मेले में सजी विधिक साक्षरता प्रदर्शनी, लोगों को मिलेगी निशुल्क कानूनी जानकारी


विरासत मेले में सजी विधिक साक्षरता प्रदर्शनी, लोगों को मिलेगी निशुल्क कानूनी जानकारी
धर्मशाला, 1 मई।  (विजयेन्दर शर्मा ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा ने धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रहे विरासत मेले में सोमवार को विधिक साक्षरता प्रदर्शनी लगाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय मेहता ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मोटर व्हीकल एक्ट, प्री लिटिगेशन मध्यस्थता, लीगल एंड डिफेंस काउंसल सिस्टम, पीडि़तों को मुआवजा स्कीम आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही लोगों को 13 मई को होने वाली लोक अदालत में अपने मुकदमे, विवाद को लाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट धर्मशाला ज्योत्सना ढढवाल, पीठासन न्यायाधीश, श्रम न्यायालय धर्मशाला हंस राज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0 1, धर्मशाला नरेश कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं० 2 धर्मशाला कांता वर्मा,स्पैशल जज, पोक्सो कोर्ट धर्मशाला अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मशाला नेहा दहिया,, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिखा लखनपाल, सिविल जज कम जेएमएफसी कोर्ट नं0 1 धर्मशाला श्वेता नरूला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

और नया पुराने