एनएसएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ओ.पी. वशिष्ठ ने किया



 ज्वालामुखी , 04  नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)  । वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीहोरपाईं में एनएसएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ जो 9 नवंबर 2023 तक चलेगा । इस 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन  ओ.पी. वशिष्ठ (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बाबू राम कमल जी ने मुख्य अतिथि जी को NSS कैप तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

इस के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित बनाना है और उन्हें सेवा और सामाजिक उपयोग के माध्यम से ज्ञानार्जन करने का अवसर प्रदान करना है।

श्री ओ.पी. वशिष्ठ जी ने इस अवसर पर अपने शब्दों से छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें सामाजिक सेवा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र समाज में उपयोगी नागरिक बन सकते हैं।

इस विशेष शिविर में अनेक रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, और विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी शामिल है। छात्रों को सामाजिक सेवा के माध्यम से अद्वितीय अनुभव प्राप्त होगा।

यह अद्भुत अवसर छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करेगा और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में बढ़ने का मौका देगा।
कार्यक्रम मेँ NSS प्रभारी श्री शशि पॉल व प्रवीण कुमारी ने बच्चों को इस शिवर की जानकारी दी |
विद्यालय का समस्त स्टॉफ इस कार्यक्रम मेँ मौजूद रहा |
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने