अंडर 15 ओपन चैस टूर्नामेंट में हमीरपुर का अक्षित ठाकुर और गर्ल्स में सिरमौर की सूर्यांशी बनी चैंपियन
ज्वालामुखी 11 दिसम्बर। (बिजेन्दर शर्मा)। जिला शतरंज संघ कांगड़ा द्वारा दो दिवसीय अंडर 15 चैस टूर्नामेंट का आयोजन आर के मैरिज पैलेस ज्वालामुखी में किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के 52 लडको और 25 लड़कियों ने भाग लिया।इस चैस टूर्नामेंट का शुभारम्भ विधायक संजय रत्तन ने करना था लेकिन व्यस्तता के कारण उनकी धर्मपत्नी ऋतु रत्तन ने इस टूर्नामेंट का शुभारभ किया ।उन्होंने कहा कि विधायक संजय रत्तन ने इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को ज्वालामुखी क्षेत्र में करवाने के लिए आयोजको को ग्यारह हजार देने की घोषणा की है। ऋतु रत्तन ने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा की शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है।उन्होंने ज्वालामुखी क्षेत्र में टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद भी किया। इस टूर्नामेंट के समापन पर शतरंज प्रेमी आर के मैरिज पैलेस के मालिक संदीप शर्मा ने शिरकत की और विजेताओ को इनाम बांटे।चीफ आर्बिटर विकास धीमान ने बताया कि अंडर 15 ओपन में हमीरपुर के अतिक्ष ठाकुर ने प्रथम,चंबा के शिवम ठाकुर ने द्वितीय, जिला कांगड़ा के केशव सूद ने तृतीय और जिला हमीरपुर के दुष्यंत ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।अंडर 15 गर्ल्स में जिला सिरमौर की सूर्यांशी ने प्रथम, जिला बिलासपुर की कृतिका ठाकुर ने द्वितीय,जिला कांगड़ा की हर्षिता ठाकुर ने तृतीय और हमीरपुर की पलक ठाकुर ने चतुर्थ स्थान हासिल किया । लडको के वर्ग में शिवम ठाकुर और लड़कियों के वर्ग में हर्षिता ठाकुर की गेम को टूर्नामेंट की बेस्ट गेम घोषित किया गया।एसोसिएशन के राज्य प्रधान अरुण कंबोज और सचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार डी जी टी बोर्ड का प्रयोग करके टॉप बोर्ड की गेम्स ऑनलाइन करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन अब नेशनल टूर्नामेंट के लिए हो गया है अब ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के जलगांव में 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ के प्रधान अरुण कंबोज,सचिव संजीव ठाकुर,उप प्रधान अमित शर्मा , समेरू ठाकुर, परवीन शास्त्री,वीरभद्र सिंह टेगता ,जसवीर सिंह,लोकेंद्र हेट्टा ,ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर धीमान,आर्विटर विपिन कुमार,राकेश कुमार, दविंद्र कुमार,संदीप रियाल्च,संदीप बहल,जीवन कुमार,तरुण शर्मा, और विभिन्न जिला शतरंज सघो के पधाधिकारी मौजूद रहे।
ज्वालामुखी 11 दिसम्बर। (बिजेन्दर शर्मा)। जिला शतरंज संघ कांगड़ा द्वारा दो दिवसीय अंडर 15 चैस टूर्नामेंट का आयोजन आर के मैरिज पैलेस ज्वालामुखी में किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के 52 लडको और 25 लड़कियों ने भाग लिया।इस चैस टूर्नामेंट का शुभारम्भ विधायक संजय रत्तन ने करना था लेकिन व्यस्तता के कारण उनकी धर्मपत्नी ऋतु रत्तन ने इस टूर्नामेंट का शुभारभ किया ।उन्होंने कहा कि विधायक संजय रत्तन ने इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को ज्वालामुखी क्षेत्र में करवाने के लिए आयोजको को ग्यारह हजार देने की घोषणा की है। ऋतु रत्तन ने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा की शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है।उन्होंने ज्वालामुखी क्षेत्र में टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद भी किया। इस टूर्नामेंट के समापन पर शतरंज प्रेमी आर के मैरिज पैलेस के मालिक संदीप शर्मा ने शिरकत की और विजेताओ को इनाम बांटे।चीफ आर्बिटर विकास धीमान ने बताया कि अंडर 15 ओपन में हमीरपुर के अतिक्ष ठाकुर ने प्रथम,चंबा के शिवम ठाकुर ने द्वितीय, जिला कांगड़ा के केशव सूद ने तृतीय और जिला हमीरपुर के दुष्यंत ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।अंडर 15 गर्ल्स में जिला सिरमौर की सूर्यांशी ने प्रथम, जिला बिलासपुर की कृतिका ठाकुर ने द्वितीय,जिला कांगड़ा की हर्षिता ठाकुर ने तृतीय और हमीरपुर की पलक ठाकुर ने चतुर्थ स्थान हासिल किया । लडको के वर्ग में शिवम ठाकुर और लड़कियों के वर्ग में हर्षिता ठाकुर की गेम को टूर्नामेंट की बेस्ट गेम घोषित किया गया।एसोसिएशन के राज्य प्रधान अरुण कंबोज और सचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार डी जी टी बोर्ड का प्रयोग करके टॉप बोर्ड की गेम्स ऑनलाइन करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन अब नेशनल टूर्नामेंट के लिए हो गया है अब ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के जलगांव में 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश शतरंज संघ के प्रधान अरुण कंबोज,सचिव संजीव ठाकुर,उप प्रधान अमित शर्मा , समेरू ठाकुर, परवीन शास्त्री,वीरभद्र सिंह टेगता ,जसवीर सिंह,लोकेंद्र हेट्टा ,ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर धीमान,आर्विटर विपिन कुमार,राकेश कुमार, दविंद्र कुमार,संदीप रियाल्च,संदीप बहल,जीवन कुमार,तरुण शर्मा, और विभिन्न जिला शतरंज सघो के पधाधिकारी मौजूद रहे।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366