संजय रतन ने भरोली कोहाला स्कूल के सालाना समारोह में नवाजे मेधावी छात्र



संजय रतन ने भरोली कोहाला स्कूल के सालाना समारोह में नवाजे मेधावी छात्र
              ज्वालामुखी  , 13   दिसम्बर।  (बिजेन्दर शर्मा)।        ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन बुधवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोली कोहाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लेकर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक संजय रतन ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भरोली कोहाला पाठशाला ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की बात कही।
उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में  छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने वार्षिक उत्सव में खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।
 संजय रतन ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने ज्वालामुखी में तीन सरकारी डिग्री कालेज वीरभद्र सिंह शासनकाल के दौरान खुलवाये थे। जिससे बडी तादाद में युवाओं को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के लोगों ने चुनावों में मत के रूप में उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके के लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए ज्वालामुखी के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इलाके की सभी प्रमुख मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जहां एक और विद्यार्थियों में भारी उत्साह था वहीं दूसरी और अभिभावकों ने भी भारी संख्या में स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा द्वारा रखी गई मांगों को सहानुभूति पूर्वक पूरा करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति , पंजाबी व पहाडी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
वहीं , स्कूल प्रिंसिपल राकेश  शर्मा ने सालाना रिपोर्ट पढी। इस अवसर पर एसडीएम संजीव शर्मा , सत्य पाल शर्मा , युवा नेता नीरज शर्मा , मंदिर न्यास सदस्य अश्विनी मक्कड़ , महिला कांग्रेस नेत्री रीना सहोत्रा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने