हरीपुर 26 दिसंबर : (बिजेन्दर शर्मा)। इको सैंसटिव जोन के मुद्दे पर कुछ एक ताकतें लोगों बरगला कर गुमराह कर रही हैं और अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही हैं जिन्हें मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।यह सब्द मत्स्य विभाग के चेयरमैन नरदेव कंवर ने हरीपुर मैं पत्रकार वार्ता के दौरान कहे,उन्होंने कहा की
लोगों को बरगलाना गुमराह करना कहां तक उचित है। यह जो मुद्दा है भारत सरकार के अधीन है और प्रदेश सरकार से दूर दूर तक इसका कोई लेना देना नहीं है।लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आश्वासन दिया है कि हम इस संवेदन शील मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि जो किसानों की जमीनें हैं वो कम से कम इस जोन में जाए। नरदेव कंवर ने कहा की कांग्रेस पार्टी पोंग विस्थापितों के साथ थी, साथ है और हमेशा साथ रहेगी लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां के लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा के बिभीन पंचायतों में विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपए दिए है। जिनके के लिए हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। इस के अलावा बनखंडी में जो जू बनने जा रहा है मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने उसके लिए 260 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां आकर जू का शिलान्यास करेंगे।वहीं हरिपुर में बन रही मिनी सेक्रेटेरिएट की फाइनल डीपीआर बनाकर धर्मशाला भेजी हुई है उसके अपरूब होते ही इसका कार्य करवा जायेगा। इस मौके पर जिला महासचिव इन्द्र शर्मा, किरण गुलेरी प्रदेश महिला सचिव,बबल रैना, अरविन्द ब पवन चौधरी ब्लॉक महासचिव उपस्थित रहे।