ज्वालामुखी कन्या पाठशाला में जल्द ही बनेगा साईंस ब्लाक संजय रतन



ज्वालामुखी कन्या पाठशाला में जल्द ही बनेगा साईंस ब्लाक संजय रतन
 ज्वालामुखी 31 दिसंबर  (बिजेन्दर शर्मा)। । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कहा कि उनका सपना रहा है कि ज्वालामुखी में बेहतरीन शैक्षणिक ढांचा उपलब्ध हो। इसी के तहत पिछले कार्यकाल के दौरान ज्वालामुखी में तीन डिग्री कालेज खोले गये थे। व आने वाले समय में ज्वालामुखी डिग्री कालेज में पीजी क्लासेस शुरू की जायेंगी। ताकि दूर दराज के बच्चों को भी घर के नजदीक शिक्षा हासिल हो सके।
स्थानीय कन्या पाठशाला के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुये संजय रतन ने कहा कि, आने वाले समय हर स्कूल में सारी सुविधायें उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि , हमारा प्रयास रहेगा कि ज्वालामुखी के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा, भव्य भवन, खेल मैदान, स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएँ एक ही जगह प्राप्त हों। जहां जिस चीज की, जिस स्कूल में जरूरत होगी, वहां उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने स्थानीय कन्या पाठशाला में जल्द ही साईंस ब्लाक बनाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों की प्रतिस्पर्धा न केवल सहपाठियों से है अपितु वैश्विक स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों से है। आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण करना अति आवश्यक है ताकि पूरी लगन और तन्मयता के साथ आगे बढ़ा जा सके।
उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में  छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के लोगों ने चुनावों में मत के रूप में उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके के लिये वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए ज्वालामुखी के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इलाके की सभी प्रमुख मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल प्रिसिंपल प्रवीण कुमारी ने सालाना रिर्पोट पढी। स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पंडाल में मौजूद लोगों का मन मोहा। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलित, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ।
विधायक संजय रतन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हाई स्कूल के बच्चों को 21 हजार रुपये व प्राइमरी के बच्चों को 11 हजार रूपये अपनी ऐच्छिक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
समारोह में एसडीएम संजीव शर्मा , युवा नेता नीरज शर्मा , मंदिर न्यास सदस्य दीपक शर्मा, नगर पार्षद सुरेन्दर काकू व  अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने