शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत, भविष्य उतना ही सुनहरा - संजय रत्न

शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत, भविष्य उतना ही सुनहरा - संजय रत्न

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिहरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की शिरकत

ज्वालामुखी 29 दिसंबर : (बिजेन्दर शर्मा)। 
प्रदेश सरकार समग्र शिक्षा की ओर उन्मुख है। शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत होगी, भविष्य उतना ही सुनहरा होगा।यह बात विधायक संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिहरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके अपने संबोधन में कही । उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर पर गुणात्मक व आधुनिक शिक्षा सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के तहत बोर्ड परीक्षाओं  का बेहतर परिणाम रहने पर स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते  हुए विधायक ने स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

विधायक ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।

विधायक ने बच्चों से नशे से दूर रहने और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खुद नशे से दूर रहते हुए इसकी बुराईयों को लेकर अपने आसपास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या न केवल एक व्यक्ति को कमजोर करती है, बल्कि पूरे परिवार की खुशियों को नष्ट करती है।

इससे पहले विधायक का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में अध्यापकों , विद्यार्थियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने मुख्यातिथि का शॉल टोपी और समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक संजय रत्न ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया।

उपस्थित
उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान सहित विद्यालय के अध्यापक विद्यार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने