वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभाओं को दिए गए पुरस्कार।
पालमपुर,24 दिसंबर : (बिजेन्दर शर्मा)।शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल साई के प्रागंण में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की धूम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत सरोच, स्कूल प्रबंधन अध्यक्ष सुनीता कटोच विशेष रूप से उपस्थित रही। सूरज प्रकाश सिरमौरिया, प्रधान एंव उपप्रधान भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
पालमपुर,24 दिसंबर : (बिजेन्दर शर्मा)।शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल साई के प्रागंण में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की धूम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत सरोच, स्कूल प्रबंधन अध्यक्ष सुनीता कटोच विशेष रूप से उपस्थित रही। सूरज प्रकाश सिरमौरिया, प्रधान एंव उपप्रधान भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों को मधुर धुन के साथ स्टेज तक ले जाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने राजस्थानी, पंजाबी, कश्मीरी, लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। प्पर्यावरण पर आधारित प्रस्तुति "सेव नेचर" और "नो टू प्लास्टिक " सहित अन्य कार्यक्रमों में वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में "शिव तांडव" ने लोगों को कुछ समय के लिए अपनी साँसे रोकने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी तरफ चंदा चमके चमचम, जिंगल वेल्स और आय एम बटरफ्लाई प्रस्तुतियों पर लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि सुजीत सरोच ने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए अपने विचार उनके साथ सांझा किये। स्कूल प्रबंधन सूरज सिरमौरिया , स्कूल प्रिसिंपल श्री तिलक राज शर्मा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये। सुजीत सरोच ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। जिससे छात्रों का सर्वागीण विकास हो सकें। विद्यार्थियों द्वारा किये गये रंगारंग कार्यक्रम को तैयार करवाने के लिए अध्यापकों तथा विशेष रूप से प्रिसिंपल को बधाई दी।