कोई टाइटल नहीं

पूर्व भाजपा मंत्री को सपने मे भी दिख रहा है संजय रतन जी द्वारा करवाया विकास:- नीरज शर्मा
 ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की हर ईंट पर लिखा गया है संजय रतन का नाम :- युवा कांग्रेस

      ज्वालामुखी, 05 जनवरी।  (बिजेन्दर शर्मा)।    प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री नीरज शर्मा ने कहा की विधायक संजय रतन जी ने पिछले एक बर्ष में पूरे ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में विकास की गंगा बहाई है उन्होंने कहा की संजय रतन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने के पानी, सड़को के लिए करोडो रुपये के विकास कार्य करवाने का काम किया है
उन्होंने कहा की विधायक संजय रतन जी ने चंबा पत्तन से सपडी, सपडी से खुंडिया पनहार सड़को के लिए करोड़ो रुपये स्वीकृत करवा दिए है ओर जिसकी टैंडर प्रक्रिया जारी है जल्द ही इन सड़कों का कार्य लगाकर सड़के जनता को समर्पित करेंगे
संजय रतन जी ने नाबार्ड के तहत, विधायक निधि व अन्य कई योजनाओ के जरिए सड़कों के कार्य लगाकर जनता को घर द्वार पक्की सड़कें बनाकर समर्पित कर रहे है
उन्होंने कहा की अपने कार्यकाल में पूर्व भाजपा मंत्री पूरी तरह से विकास करवाने में नाकाम साबित हुए है जिसके चलते जनता ने उन्हें घर बिठाया ओर  जनता ने विकास के नाम पर संजय रतन को जितवाकर विधानसभा में भेजा..
नीरज ने कहा की आज विधायक संजय रतन जी जब जनता के विकास कार्य करवा रहे है तो भाजपाईयों को  तकलीफ हो रही है और भाजपा के पूर्व मंत्री को सपने में भी संजय रतन जी का विकास दिख रहा है
उन्होंने कहा की भाजपा पूर्व मंत्री जनता के विकास में रोड़ा अटकाने व जनता में झूठी अफवाह फैलाने का कार्य ना करें
इस मौके पर  युवा अध्यक्ष राज राणा,सादिक मोहमद, कुलदीप, नीरज राणा,  सुनील, मनोज, रिंकू, मनीष,अवनीश, रोहित, प्रदीप, अक्षय, मोहित आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे..

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने