ज्वालामुखी में धूमधाम से निकाली जाएगी श्री राम यात्रा


ज्वालामुखी में धूमधाम से निकाली जाएगी श्री राम यात्रा  
    ज्वालामुखी , 20 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा)।  अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ज्वालामुखी में भव्य श्रीराम यात्रा का आयोजन किया जाएगा।  प्रमुख बाजारों से   होते हुये यात्रा ज्वालामुखी मंदिर तक जायेगी।  यात्रा के दौरान पैदल चलते हुए भक्त भजनों पर रामलला का गुणगान करेंगे। यात्रा में बढ़चढ़ कर शामिल होने के लिए सभी वर्गों से आह्वान किया गया है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति की संयोजक दिया शर्मा सूद ने बताया कि सोमवार को सुबह 7 बजे सभी अपने अपने घरों से निकल एक साथ मिलकर ज्वालामुखी मंदिर मार्ग नम्बर 1 में बस स्टैंड के पास मिलेंगे । उन्होंने बताया कि बार्ड न01,2,3,4 लक्ष्मी नारायण मंदिर से, 5 न0 बार्ड व द्रंग सैनिक रेस्ट हाउस से मिलकर मंदिर गेट की ओर प्रस्थान करेंगे, बार्ड न0 6 व 7 बाले गुगा मंदिर से ओर बोहन चौक से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
और पूरा नगर मिलकर वहाँ पर प्रभु श्री राम जी का कीर्तन करेगा। फिर ज्वालामुखी मंदिर माथा टेक कर  माता के दरबार भी कीर्तन करेंगे, शाम को माता जी के मंदिर, अपने घरों में, अपने नजदीक मंदिर में दीपक जलाएंगे।  एक दिन यानी कि 22 जनवरी प्रभु श्री राम जी के नाम।  अयोध्या श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर घरों व बाजारों को दीयो व रोशनी से जगमग किया जाएगा।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने