New GST नरेन्द्र भाई मोदी सरकार का देश के गरीबों और आम लोगों के लिए बड़ा राहत का पैकेज : बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि देश की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने देश के गरीबों के लिए और आम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा राहत का पैकेज दिया है। उन्होनें कहा कि जो आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तुएं है उस पर बड़ी मात्रा में जीएसटी घटाया गया है और रोजमर्रा की अनेक वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य कर दिया है जिससे करोड़ो देशवासियों को लाभ होगा।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि गेहूं, आटा जैसी रोजमर्रा की चीजें जिन्हें आम आदमी खरीदता है उसके उपर जीएसटी शून्य कर दिया। इसी प्रकार दूध, पनीर, ढाबो में बिकने वाला परांठा, चपाती, दाल, सब्जी, फ्रूट जूस है उस पर टैक्स को बहुत कम कर दिया है और कुछ में टैक्स को जीरो कर दिया है। ये बहुत बड़ी देन प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी है। लगभग 60-70 प्रतिशत चीजों पर टैक्स को घटाया गया है व शून्य किया गया है। उन्होनें कहा कि पहले जीएसटी के चार स्लैब होते थे परन्तु अब केवल दो स्लैब ही रखे गए हैं और जिन चीजों को हम प्रोमोट नहीं करते या जिन चीजों का इस्तेमाल हमारे लिए हानिकारक होता है जैसे सिगरेट, तंबाकू उत्पाद इत्यादि इनको 40 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि गरीब व्यक्ति के इस्तेमाल में आने वाली चीजों को टैक्स फ्री कर दिया है, कुम्हार द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों, रेशम से बनने वाले उत्पादों को भी टैक्स में छूट दी गई है। इस प्रकार सामान्य व्यक्ति के प्रतिदिन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर बहुत बड़ी राहत दी गई है और व्यापारियों को भी इससे बहुत बड़ी राहत मिली है। उनको टैक्स स्लैब कम होने से मैनटेनेंस इत्यादि में बहुत बड़ी मदद मिलेगी और सरकार का यह मानना है कि गरीब आदमी को टैक्स से मुक्ति मिले। हम नरेन्द्र भाई मोदी सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं, निर्मला सीतारमण का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं और जीएसटी कांउसिल के अंदर जो यह फैंसला हुआ है, यह स्वागत योग्य कदम है और भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इसका हार्दिक अभिनंदन करती है और हिमाचल के आम जनमानस को बहुत-बहुत बधाई देती है।
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि देश की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने देश के गरीबों के लिए और आम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा राहत का पैकेज दिया है। उन्होनें कहा कि जो आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तुएं है उस पर बड़ी मात्रा में जीएसटी घटाया गया है और रोजमर्रा की अनेक वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य कर दिया है जिससे करोड़ो देशवासियों को लाभ होगा।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि गेहूं, आटा जैसी रोजमर्रा की चीजें जिन्हें आम आदमी खरीदता है उसके उपर जीएसटी शून्य कर दिया। इसी प्रकार दूध, पनीर, ढाबो में बिकने वाला परांठा, चपाती, दाल, सब्जी, फ्रूट जूस है उस पर टैक्स को बहुत कम कर दिया है और कुछ में टैक्स को जीरो कर दिया है। ये बहुत बड़ी देन प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी है। लगभग 60-70 प्रतिशत चीजों पर टैक्स को घटाया गया है व शून्य किया गया है। उन्होनें कहा कि पहले जीएसटी के चार स्लैब होते थे परन्तु अब केवल दो स्लैब ही रखे गए हैं और जिन चीजों को हम प्रोमोट नहीं करते या जिन चीजों का इस्तेमाल हमारे लिए हानिकारक होता है जैसे सिगरेट, तंबाकू उत्पाद इत्यादि इनको 40 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि गरीब व्यक्ति के इस्तेमाल में आने वाली चीजों को टैक्स फ्री कर दिया है, कुम्हार द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों, रेशम से बनने वाले उत्पादों को भी टैक्स में छूट दी गई है। इस प्रकार सामान्य व्यक्ति के प्रतिदिन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर बहुत बड़ी राहत दी गई है और व्यापारियों को भी इससे बहुत बड़ी राहत मिली है। उनको टैक्स स्लैब कम होने से मैनटेनेंस इत्यादि में बहुत बड़ी मदद मिलेगी और सरकार का यह मानना है कि गरीब आदमी को टैक्स से मुक्ति मिले। हम नरेन्द्र भाई मोदी सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं, निर्मला सीतारमण का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं और जीएसटी कांउसिल के अंदर जो यह फैंसला हुआ है, यह स्वागत योग्य कदम है और भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इसका हार्दिक अभिनंदन करती है और हिमाचल के आम जनमानस को बहुत-बहुत बधाई देती है।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366