21 हैक्टेयर भूमि में स्थापित होंगे १७०६ पॉलीहाऊसः उपायुक्त
धर्मशाला 26 जून : पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना के तहत कांगड़ा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान २१ हैक्टेयर भूमि में १७०६ पॉलीहाउस का निर्माण किया जाएगा जिस पर १५ करोड रूपये की राशि किसानों को उपदान के रूप में प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त, कांगडा, श्री आरएस गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत गत वर्ष के दौरान ९७२ पॉलीहाउस स्वीकृत किये गये जिसमें से अधिकांश पॉलीहाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष पॉलीहाउस का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिन पर किसानों को ५.६८ करोड रूपये की राशि निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ उपदान के रूप में दी जा रही है।
श्री गुप्ता ने बताया कि पारम्परिक फसलों एंव सामान्य खेती की अपेक्षा पॉलीहाउस में १० गुणा अधिक उत्पादन होने की क्षमता होती है तथा बेमौसमी सब्जियों एवं पुष्प उत्पादन में पॉलीहाउस किसानों के लिये वरदान सिद्व हो रहे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीहाउस में सूक्ष्म सिंचाई जिसमें स्प्रिंकल एंव ड्रिप सिंचाई व्यवस्था करने के लिये ८० प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिला में अनेक प्रगतिशील किसानों द्वारा पॉलीहाउस स्थापित कर सब्जियों एवं पुष्प का उत्पादन करके एक मिसाल कायम की है जिनसे अन्य किसानों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
धर्मशाला 26 जून : पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना के तहत कांगड़ा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान २१ हैक्टेयर भूमि में १७०६ पॉलीहाउस का निर्माण किया जाएगा जिस पर १५ करोड रूपये की राशि किसानों को उपदान के रूप में प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त, कांगडा, श्री आरएस गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत गत वर्ष के दौरान ९७२ पॉलीहाउस स्वीकृत किये गये जिसमें से अधिकांश पॉलीहाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष पॉलीहाउस का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिन पर किसानों को ५.६८ करोड रूपये की राशि निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ उपदान के रूप में दी जा रही है।
श्री गुप्ता ने बताया कि पारम्परिक फसलों एंव सामान्य खेती की अपेक्षा पॉलीहाउस में १० गुणा अधिक उत्पादन होने की क्षमता होती है तथा बेमौसमी सब्जियों एवं पुष्प उत्पादन में पॉलीहाउस किसानों के लिये वरदान सिद्व हो रहे हैं और प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीहाउस में सूक्ष्म सिंचाई जिसमें स्प्रिंकल एंव ड्रिप सिंचाई व्यवस्था करने के लिये ८० प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिला में अनेक प्रगतिशील किसानों द्वारा पॉलीहाउस स्थापित कर सब्जियों एवं पुष्प का उत्पादन करके एक मिसाल कायम की है जिनसे अन्य किसानों को प्रेरणा लेनी चाहिए।