भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज करीब एक घंटे तक धर्मशाला शिमला राष्टरीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित किया


ज्वालामुखी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज करीब एक घंटे तक धर्मशाला शिमला राष्टरीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित किया। जिससे बडी तादाद में पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। इस सबसे बेपरवाह यह लोग केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बस अड्डे के पास भाजपा नेता कमल हमीरपुरी के नेर्तत्व में आयोजित धरने प्रर्दशन को संबोधित करते हुये उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। नगर में आज बन्द का व्यापक असर देखा गया। तमाम दुकानें व दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रहे। जिससे यहां दर्शनों को आये यात्रियों को खान पान के लिये जूझना पडा। पूरे मन्दिर मार्ग पर कहीं भी मन्दिर में चढाने के लिये प्रशाद तक नहीं मिला। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर में जबरन दुकानें बन्द करायी गई। कांग्रेस नेता अशोक गौतम ने पत्रकारों को बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में बैठ कर दुकानदारों को डराने के लिये दवाब का महौल बनाया। जिससे दुकानें बन्द हुईं। लिहाजा बन्द नाकाम रहा।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने