नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी संदेह की उगलियां उठने

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के गेट न. तीन को मंदिर मार्ग से जोडऩे वाली सड़क में बनने के केवल तीन महीने बाद ही कमर टूट कर खड्डे बन जाने से इस मार्ग पर स्थित दुकानदारों में भारी रोष है। इस सड़क के निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री को लेकर नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी संदेह की उगलियां उठने लगी है। यह सड़क गेट न. तीन को मुख्य मंदिर मार्ग से जोड़ती है व इसके किनारे पर नगर पंचायत द्वारा खोखे बनाकर उन्हें स्थानीय लोगों को निलाम किया गया है। मार्केट के दुकानदारों में अश्वनी मक्कड़,उतम,विक्की,केसर,रामू व अन्य लोगों का कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दो महीने का समय लग गया था, लेकिन बनने के तीन महीने बाद ही इसका सिमेंट उखाड़ चुका है व कई जगहों पर बजरी निकल आई है। दुकानदारों का कहना है कि दोपहिया वाहन गुजरने पर एक तो इन टूटी हुई जगहों से छोटे-छोटे पत्थर छिटक दुकानों में गिरते है व सारा दिन धूल उड़ती है, जिससे उनका सामान खराब हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है,धूप होने पर यहां से गुजरने वाले यात्री पत्थर लगने से घायल हो चुके है और बारिश होने पर रास्ते में पानी इक्कठा हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने