सरवीण चौधरी ने किया साहिल की असामायिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यङ्कत
धर्मशाला १३ जुलाईः सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने गत दिवस शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव छतड़ी में बिजली का करंट लगने से नौ वर्षीय साहिल की असामायिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यङ्कत किया है तथा शोकाकुल पिता पुरूषोत्तम च्रद व उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यङ्कत की हैं।
श्रीमती सरवीण चौधरी ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये।
उपमण्डलाधिकारी (ना) धर्मशाला डीसी राणा ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से १० हजार रूपये की राशि तुर्रत राहत के रूप में प्रदान की गई है।
०
धर्मशाला १३ जुलाईः सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने गत दिवस शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव छतड़ी में बिजली का करंट लगने से नौ वर्षीय साहिल की असामायिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यङ्कत किया है तथा शोकाकुल पिता पुरूषोत्तम च्रद व उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यङ्कत की हैं।
श्रीमती सरवीण चौधरी ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिये।
उपमण्डलाधिकारी (ना) धर्मशाला डीसी राणा ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से १० हजार रूपये की राशि तुर्रत राहत के रूप में प्रदान की गई है।
०