विकास कार्यों की समीक्षा बैठक १४ जुलाई को
धर्मशाला १३ जुलाईः श्रीमती राजव्रत संधु, ऑफिसर ऑन स्पेशल डयूटी, अनुश्रवण एवं सम्रवय, हिमाचल प्रदेश सरकार द्बारा १४ जुलाई को प्रातः १० बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में प्रदेश सरकार द्बारा चलाई जा रही विभि्र्रा कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुङ्कत कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने जिला के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस बैठक में अपने विभाग से सम्ब्रिधत उपलब्धियों सहित व्यङ्कितगत रूप में भाग लेना सुनिश्चित करें।
०
धर्मशाला १३ जुलाईः श्रीमती राजव्रत संधु, ऑफिसर ऑन स्पेशल डयूटी, अनुश्रवण एवं सम्रवय, हिमाचल प्रदेश सरकार द्बारा १४ जुलाई को प्रातः १० बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में प्रदेश सरकार द्बारा चलाई जा रही विभि्र्रा कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुङ्कत कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने जिला के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस बैठक में अपने विभाग से सम्ब्रिधत उपलब्धियों सहित व्यङ्कितगत रूप में भाग लेना सुनिश्चित करें।
०