शामिल करने के प्रस्ताव का स्वागत
धर्मशाला १३ जुलाईः सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर को श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर म्रिदर ट्रस्ट के साथ जोड़ने पर स्थानीय लोगों व स्थानीय म्रिदर कमेटी में खुशी की लहर व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि ५ फरवरी, २०१० को सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा टीका च्रद्रभान के तहत १५० लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधीश, कांगड ा श्री आरएस गुप्ता से उनके कार्यालय, धर्मशाला में मिला तथा ज्ञपन के माध्यम से आदि हिमानी चामुण्डा के सुधार बारे प्रार्थना की कि सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर का संचालन सरकार द्बारा किया जाए। लोगों को शिकायत थी कि आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर में चढ ावे से होने वाली आय का दुरूपयोग हो रहा है और श्रद्धालुओं के लिये भी किसी प्रकार की सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं।म्रिदर की स्थानीय कार्यकारिणी प्रधान, श्री किशोरी लाल, उपप्रधान श्री रशपाल कपूर, महासचिव श्री संसार मित्र, च्रदूलाल, समिति सदस्य श्री बहादुर सिंह, कण्डकरडियाणा ग्राम पंचायत के उपप्रधान जीत कुमार, नरवाणा खास के प्रधान श्री हंस राज व उपप्रधान श्री संतोष कुमार, टंग नरवाणा के प्रधान श्री सुरे्रद्र राणा व उपप्रधान प्रशोतम च्रद के अतिरिङ्कत आसपास लगती पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर को श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर म्रिदर से जोड़ने के सरकार के इस प्रस्ताव पर खुशी व्यङ्कत की है और इस कार्य के लिये मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल सहित, शांता कुमार, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी तथा विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र श्री प्रवीण शर्मा का ध्रयवाद किया है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने कहा कि सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर, श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर मंदिर का प्राचीन स्वरूप है और इसके विकास एवं श्रद्धालुओं को अ्रय सुविधाओं को जुटाने के लिये स्थानीय जनता की ओर से सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ताकि समुद्रतल से २५०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस म्रिदर को धार्मिक तथा प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।
धर्मशाला १३ जुलाईः सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर को श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर म्रिदर ट्रस्ट के साथ जोड़ने पर स्थानीय लोगों व स्थानीय म्रिदर कमेटी में खुशी की लहर व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि ५ फरवरी, २०१० को सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा टीका च्रद्रभान के तहत १५० लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधीश, कांगड ा श्री आरएस गुप्ता से उनके कार्यालय, धर्मशाला में मिला तथा ज्ञपन के माध्यम से आदि हिमानी चामुण्डा के सुधार बारे प्रार्थना की कि सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर का संचालन सरकार द्बारा किया जाए। लोगों को शिकायत थी कि आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर में चढ ावे से होने वाली आय का दुरूपयोग हो रहा है और श्रद्धालुओं के लिये भी किसी प्रकार की सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं।म्रिदर की स्थानीय कार्यकारिणी प्रधान, श्री किशोरी लाल, उपप्रधान श्री रशपाल कपूर, महासचिव श्री संसार मित्र, च्रदूलाल, समिति सदस्य श्री बहादुर सिंह, कण्डकरडियाणा ग्राम पंचायत के उपप्रधान जीत कुमार, नरवाणा खास के प्रधान श्री हंस राज व उपप्रधान श्री संतोष कुमार, टंग नरवाणा के प्रधान श्री सुरे्रद्र राणा व उपप्रधान प्रशोतम च्रद के अतिरिङ्कत आसपास लगती पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर को श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर म्रिदर से जोड़ने के सरकार के इस प्रस्ताव पर खुशी व्यङ्कत की है और इस कार्य के लिये मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल सहित, शांता कुमार, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी तथा विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र श्री प्रवीण शर्मा का ध्रयवाद किया है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने कहा कि सिद्धपीठ आदि हिमानी चामुण्डा म्रिदर, श्री चामुण्डा न्रिदकेश्वर मंदिर का प्राचीन स्वरूप है और इसके विकास एवं श्रद्धालुओं को अ्रय सुविधाओं को जुटाने के लिये स्थानीय जनता की ओर से सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ताकि समुद्रतल से २५०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस म्रिदर को धार्मिक तथा प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।