नरेन्द्र मोदी वो शख्स है जिन्होनें 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला : बिंदल

नरेन्द्र मोदी वो शख्स है जिन्होनें 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला : बिंदल

* 50 करोड़ गरीबों के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रू0 तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में प्रदान किया है

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रातः 10:50 पर डॉ बिंदल ने गेटी थिएटर में पीएम मोदी की जीवनी पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और उनके उपरांत डॉ बिंदल ने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।


डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शत-शत बधाई दी है। उन्होनें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की भी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को शत-शत बधाई दी और कहा कि आज शिमला में रिज मैदान पर मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े की शुरूआत रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर की जा रही है। इसके साथ-साथ ही नरेन्द्र मोदी के जीवन के संबंध में एक संक्षिप्त प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए डाॅ. बिन्दल ने कहा कि देश का परम सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है। 14 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए, गुजरात राज्य को भारत का अग्रणी राज्य बनाकर खड़ा कर दिया तत्पश्चात 2014 से 2025 तक प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा कर दिया। 2014 तक भारत देश विश्व में आर्थिक पायदान पर 11वें स्थान पर खड़ा था जिसे 11 साल में चैथे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया और 2027 तक विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने हेतु कृत संकल्पित है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि मोदी के शासन काल में देश में उत्पादन बढ़ा, निर्यात बढ़ा, आयात घटा, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, कृषि-बागवानी की पैदावार बढ़ी, मछली, दूध की पैदावार बढ़ने के साथ निर्यात बढ़ा जिससे किसानो की आमदनी में ईजाफा हुआ। खेती की लागत घटी और एमएसपी लगातार बढ़ने से किसान की आमदनी में बढ़ौतरी हुई। आयुद्ध उत्पादनो (क्ममिदबम ।तजपबसमे) में भारत विश्व का लीडर बनने जा रहा है और भारत की सामरिक शक्ति दुनिया में अग्रणी बनकर खड़ी हुई जिसका प्रदर्शन सारी दुनिया ने आॅपरेशन सिंदूर में देखा।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी वो शख्स है जिन्होनें 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने का, 53 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाने का, 9 करोड़ किसान परिवारों को 6000 रू0 प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि देकर उनके जीवन को सरल बनाने का, 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर उपलब्ध कराने का, 12 करोड़ गरीबों को शौचालय बनाने का, 14 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल देने का महत्वकांक्षी कार्य करते हुए गरीब के जीवन में आशा की किरण को पैदा किया। 50 करोड़ गरीबों के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रू0 तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में प्रदान किया है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि गरीब कल्याण, किसान उत्थान, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण के मंत्र को लेकर देश के सम्पूर्ण विकास की गाथा लिखने का काम मोदी जी कर रहे हैं। युवकों द्वारा स्थापित किए जाने वाले स्टार्टअप्स ने जहां विश्व में धूम मचाई, वहीं करोड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण कारगर सिद्ध हो रहा है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि आज मोदी जी का जन्मदिवस पूरे देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। आज रक्तदान शिविरों के माध्यम से पूरे देश के ब्लड बैंकों को भर दिया जाएगा और जीतनी भी कमी रहेगी वो अगले एक सप्ताह में पूरी कर दी जाएगी। सेवा पखवाड़े में प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों के साथ-साथ स्वच्छता सेवा, चिकित्सा सेवा आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री के मिशन को पूरा करने के लिए देश आगे बढ़ेगा। वोकल फाॅर लोकल के विचार के साथ स्वदेशी तैयार किए गए उत्पादों को खरीदकर गरीब कामगारों को संबल प्रदान किया जाएगा।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जीएसटी में भारी कटौती करके मोदी जी ने देश के हर व्यक्ति को राहत प्रदान की है इसके लिए हम मोदी जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने