ढगवार मिल्क प्लांट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करेगा कार्य: चंद्र कुमार

   ढगवार मिल्क प्लांट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करेगा कार्य: चंद्र कुमार
    हिमाचल प्रदेश के सबसे उन्नत दुग्ध संयंत्र के रूप में होगा विकसित
   निर्माण कार्य 41 प्रतिशत तक हुआ पूरा, कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण  
धर्मशाला, 25 अक्तूबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चैधरी चंद्र कुमार कहा कि कांगड़ा जिला के ढगवार का मिल्क प्लांट हिमाचल प्रदेश का सबसे उन्नत दुग्ध संयंत्र होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य करेगा। यह संयंत्र पूरी तरह स्वचालित होगा, जिसमें अत्याधुनिक मशीनरी एवं उपकरण लगाए जा रहे हैं ताकि दुग्ध उत्पादों की उच्च गुणवत्ता, स्वच्छता और उत्पादन दक्षता सुनिश्चित की जा सके।

   पशु पालन एवं कृषि मंत्री ने ढगवार में निर्माणाधीन लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों तथा निर्माण कार्य कर रही ठेकेदार फर्म को निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही संयंत्र की गुणवत्ता और प्रगति की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए गठित समिति में मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को शामिल करने के निर्देश भी दिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत ₹225 करोड़ है, जिसमें से अब तक लगभग 41 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण हो चुका है। यहाँ पर टोंड मिल्क, डबल टोंड मिल्क, स्टैण्डर्ड मिल्क, फुल क्रीम मिल्क, खोया, दही, लस्सी, पनीर, मोजरेला चीज तथा फ्लेवर्ड मिल्क जैसे विविध दुग्ध उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने, ग्रामीण युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

 उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश के किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है। सरकार गाय के दूध को 50 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध को 61 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है। प्राकृतिक तरीके से उगाई गई मक्की 40 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं 60 रुपये प्रति किलोग्राम, कच्ची हल्दी 90 रुपये तथा जौ 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जा रही है। उन्होेंने कहा कि अपनी एक और चुनावी गारंटी को पूरा करते हुए सरकार ने पशु पालकों से गोबर की खाद 300 रुपये प्रति क्वंटल की दर से खरीदना शुरू कर दिया है। बागवानों की खुशहाली के लिए भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है।

31 अक्तूबर तक जमा करवायें बिजली बिल
धर्मशाला, 25 अक्टूबर सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर  संतोष कुमार ने सिद्धपुर (योल) के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि, कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें। सभी अपने बिजली के बिल का भुगतान इस माह की 31 अक्तूबर, 2025 तक करना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल काफी समय से लंबित है तो वह अपना बिजली का बिल तुरंत जमा करवाए। समय पर बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान उपमंडल कार्यालय सिद्धपुर (योल) के कैश काउंटर या फिर ऑनलाइन माध्यम जैसे की बोर्ड की वेबसाइट और अन्य पेमेंट एॅप से भी जमा कर सकते है।
उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो दूरभाष नम्बर 01892246394 पर सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने