गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ किया।



ज्वालामुखी मंदिर में सोमवार को एसडीएम एवं सहायक मंदिर आयुक्त राकेश शर्मा ने गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ किया। नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रों में 31 पुजारी, ब्राह्माण ज्वालामुखी मंदिर में दुर्गा सप्तशती, शतचंडी, वटुक भैरव, गणेश व ज्वाला मां के मूल मंत्र का जाप व अराधना करेंगे। अनुष्ठान के नौवें दिन महायज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

एसडीएम देहरा राकेश शर्मा ने सोमवार को पुजारियों व ब्राह्माणों को संकल्प देकर अनुष्ठान में बैठाया। पुजारी नंदीश्वर शर्मा, हिमांशु भूषण दत्त व मधुसूदन शर्मा आदि ने बताया कि पुजारी महासभा ज्वालामुखी विश्व शांति व जनकल्याण के लिए सदियों से इस अनुष्ठान का आयोजन कर रही है। मंदिरों के सरकारीकरण के बाद भी पुजारी महासभा मंदिर न्यास के साथ मिलकर इस अनुष्ठान को करती है, ताकि विश्व में शांति, भाईचारा, अमन व प्रेम बढ़े। बुराइयों का नाश हो व विश्व कल्याण हो। मंदिर अधिकारी तहसीलदार सुदेश नैयर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर न्यास इस अनुष्ठान को पूर्ण सहयोग दे रहा है। गुप्त नवरात्रों में देवी भागवत कथा का भी आयोजन होगा।

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

और नया पुराने