ज्वालामुखी: जिला हमीरपुर की बड़सर तहसील के गांव मठानी मंजलि गांव के निवासी संजीव कुमार की होशियारपुर जाते समय अचानक सिढिय़ों से गिरकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार अपने तीन अन्य साथियों विनय कुमार, अश्वनी कुमार व रणवीर के साथ योग शिविर में हिस्सा लेने होशियारपुर जा रहा था। सभी लोग देर शाम भोटा से होशियारपुर के लिए रवाना हुए। रात को करीब 11:30 बजे थके होने के कारण सभी ने नादौन के पास कलोहा में सड़क के किनारे बने मंदिर के टयाले पर सोने का फैसला किया। रात को संजीव कुमार व अश्वनी कुमार कार में सो गए,जबकि विनय व रणवीर मंदिर के पास बने टयाले पर सो गए। संजीव कुमार देर रात पेशाव करने के लिए उठा, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह मंदिर की सिढिय़ों से गिर गया। सुबह पांच बजे जब अन्य साथी चलने के लिए उठे तो संजीव कुमार वहां से नदारद था। ढूंढने पर संजीव कुमार मंदिर के साथ लगी सिढिय़ों के पास पाया गया व उसकी मौत हो चुकी थी। संजीव कुमार बिजली विभाग में ठेके पर काम करता था। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई वेद प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संजीव कुमार की माता ने बताया कि संजीव कुमार अक्सर योग के लिए होशियारपुर जाया करता था।
dukh
जवाब देंहटाएं