जूस पिलाकर शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म करवाया।


ज्वालामुखी: डिग्री कालेज ज्वालामुखी में अपनी मांगों के समर्थन को लेकर पिछले 22 दिनों से शुरू की गई अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई के कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया। ज्वालाजी डिग्री कालेज में पहुंचे स्थानीय विधायक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश ध्वाला ने आज क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठै सतीश कुमार व पजेंद्र कुमार को जूस पिलाकर शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म करवाया। इससे पहले ए.बी.वी.पी.के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के खाद्य-आपूर्ति

मंत्री को अपनी मांगों को लेकर पत्र भी सौंपा। रमेश ध्वाला ने हड़ताल के जरिए मांगे पूरी करवाने के तरीके को सरासर गलत ठहराते हुए कहा कि प्रशासन ने कालेज की मूल भूत कमियों को दूर करने के लिए हर संम्भव प्रयास कर रही है, परंतु ऐसे में छात्रों द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल करने का निर्णय उचित नही था। रमेश ध्वाला ने छात्रों द्वारा की जा रही मांगो के संर्दभ में कहा कि कालेज में सांईस ब्लाक का निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रगति के स्तर पर है व जल्द ही इसे पूरा भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन द्वारा पीटीए के माध्यम से खाली पड़े प्रवक्ताओं के पदों को वैकल्पिक तौर पर भर दिया गया है, ताकि कालेज में पढऩे वाले छात्रों की पढ़ाई का नुक्सान न हो,उन्होंने कहा कि कालेज में प्रवक्ताओं के पदों को पूरी प्रक्रिया के बाद स्थाई तौर पर भर दिया जाएगा। इस दौरान रमेश ध्वाला के साथ एस.डी.एम.देहरा राकेश शर्मा, शिक्षा समिति के सदस्य बी.डी.डोगरा,प्रीमत भाटिया,बाबू राम शर्मा,अभिषेक पाद्या,डी.एस.पी.परस राम कार्यवाहक प्रिंसिपल सुदेश नैयर व अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने