कांग्रेस-भाजपा के पाले गैंगस्टरों में भगवंत मान सरकार का खौफ, बुरे दिन शुरू, पंजाब में अपराधियों के लिए जगह नहीं : भारती
ज्वालामुखी 22 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव होशियार सिंह भारती ने कहा कि मान सरकार के द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई से तय है कि अब पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई जगह नहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पंजाब की चौपट कानून व्यवस्था तीन माह ही आम आदमी पार्टी के सरकार के समय पटरी पर आ गई है।
भारती ने कहा कि मूसेवाला के हत्यारों के खिलाफ की गई कार्रवाई से मूसेवाला को चाहने वालों का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी को पंजाब का माहौल ख़राब करने की इजाज़त नहीं मिलेगी। पंजाब में मान सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस भाजपा नेता आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब गैंगस्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद सबके मुंह बंद हो गए हैं। हिमाचल के कांग्रेस और भाजपा के नेता भी मान सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। अब उनसे सवाल है कि क्या अब वह मान सरकार की गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना करेगी।
होशियार सिंह भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा का ख्याल है। हमारी नीति लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त है। कांग्रेस-भाजपा के राज में पंजाब में खनन माफिया और नशा माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त हुआ। पिछले चार महीने में कोई ऐसी बात सामने नहीं आई कि किसी मंत्री ने किसी क्रिमिनल का साथ दिया हो जल्द ही पंजाब से पूरी तरह से गैंगस्टरों का सफाया होगा। पंजाब के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हमारी है। पंजाब की शांति और भाईचारा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा।