शिमला जिले में एक मिनी ट्रक और लॉरी में टक्कर हो जाने के कारण पांच लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक मिनी ट्रक और लॉरी में टक्कर हो जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के शिकार हुए ज्यादातर लोग हरियाणा के कालका के रहने वाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक बद्री दत्त ने बताया कि यह दुर्घटना गुरूवार रात शिमला से 70 किलोमीटर दूर कोठाई शहर के निकट प्रेमनगर में हुई। उन्होंने बताया, ""मिनी ट्रक ने लॉरी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई।"" सात घायलों को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य में विगत दो दिनों के भीतर हुई दो ब़डी दुर्घटनाओं में 63 लोगों की जान गई है। गुरूवार की शाम शिमला से 45 किलोमीटर दूर छैला गांव के निकट कोटखई-ठियोग मार्ग पर खचाखच भरी एक बस के 500 फीट गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले बुधवार की शाम मंडी जिले में खचाखच भरे एक ट्रक के खाई में गिर जाने से 22 महिलाओं एवं नौ बच्चाों सहित 38 लोगों की मौत हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने