विज्येंदर शर्मा
ऊना हिमाचल परदेश के मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राज्य सरकार डोगरा रेजिमेंट सेंटर
को फैजाबाद से ऊना स्थानांतरित करने के प्रयास कर रही है। उ्रहोंने कहा कि सरकार ऊना जिला में एक मैडिकल कालेज स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने के्रद्र सरकार से ऊना में डोगरा रेजिमेंट की स्थापना का मामला उठाया है ङ्कयोंकि डोगरा रेजिमेंट में अधिकतर डोगरा सैनिक हिमाचल के हैं।मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के बसदेहड़ा में जलग्रां खड्ड पर 166 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल, बहदला में 16.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित अम्बेदकर भवन, हण्डोला पर 38.58 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण, बहडालाजमखर सड क के जलग्रहण खड्ड२ पर 171.57 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले पुल, बसदेड ा में 112.18 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य के्रद्र भवन व ऊना में ११ लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय प्रशिक्षण के्रद्र (एकीकृत जलागम प्रब्रधन) का शिला्रयास करने के उपरा्रत बसदेहड ा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उ्रहोंने कहा कि इससे क्षेत्र की ९५ ग्राम पंचायतें लाभा्रिवत होंगी।
ऊना हिमाचल परदेश के मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राज्य सरकार डोगरा रेजिमेंट सेंटर
को फैजाबाद से ऊना स्थानांतरित करने के प्रयास कर रही है। उ्रहोंने कहा कि सरकार ऊना जिला में एक मैडिकल कालेज स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने के्रद्र सरकार से ऊना में डोगरा रेजिमेंट की स्थापना का मामला उठाया है ङ्कयोंकि डोगरा रेजिमेंट में अधिकतर डोगरा सैनिक हिमाचल के हैं।मुख्यमंत्री ने ऊना जिला के बसदेहड़ा में जलग्रां खड्ड पर 166 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल, बहदला में 16.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित अम्बेदकर भवन, हण्डोला पर 38.58 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल का लोकापर्ण, बहडालाजमखर सड क के जलग्रहण खड्ड२ पर 171.57 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले पुल, बसदेड ा में 112.18 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य के्रद्र भवन व ऊना में ११ लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय प्रशिक्षण के्रद्र (एकीकृत जलागम प्रब्रधन) का शिला्रयास करने के उपरा्रत बसदेहड ा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उ्रहोंने कहा कि इससे क्षेत्र की ९५ ग्राम पंचायतें लाभा्रिवत होंगी।
this is testing comment thanks
जवाब देंहटाएं