हिमाचल परदेश में हैली टैक्सी सेवाएं

शिमला ----धनाड्‌य वर्ग के पर्यटकों को हिमाचल परदेश  में हैली टैक्सी   सेवाएं प्रदान करने के उद्‌देश्य से राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्‌डयन विभाग तथा तीन हैली टैक्सी  सेवा प्रदाताओं सिम सैम, एयरवेज प्राईवेट लि., शिवा हैली सर्विसिज तथा मैस्को एयरलाईंज लि. के मध्य समझौता हुआ है। यह जानकारी निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्‌डयन डा. अरूण शर्मा ने दी। उ्रहोंने कहा कि सिम सैम, एयरवेज प्राईवेट लि. ने कुल्लु मनाली कोकसर, मनाली सिस्सुमनाली तांदी (डाईट), तांदीउदयपुर तथा उदयपुरकिलाड़ के मध्य सेवाएं संचालित करने का प्रस्ताव दिया है।शिवा हैली सर्विसिज मनालीभुंतरमनाली, मनालीरोहतांगदर्रामनाली और सासेबेस से मनाली द्घाटी फैरी (जॅायराईड) का संचालन करेगी जबकि मैस्को एयरलाईंज लि. ने शिमला (अनाडेल)चण्डीगढ  हवाई अड्‌डा, चण्डीगढ  हवाई अड्‌डाधर्मशाला (पुलिस मैदान), धर्मशाला (पुलिस मैदान)चण्डीगढ  हवाई अड्‌डा, चण्डीगढ  हवाई अड्‌डाशिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)कुल्लु हवाई अड्‌डा, कुल्लु हवाई अड्‌डातांदी (डाईट), तांदी (डाईट)उदयपुर, उदयपुरकिलाड , किलाड उदयपुर, उदयपुरतांदी (डाईट), तांदी (डाईट)कुल्लु हवाई अड्‌डा, कुल्लु हवाई अड्‌डाशिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)ताबो, शिमला (अनाडेल)काजा, ताबोकाजा, काजाताबो, ताबोशिमला (अनाडेल) अथवा शिमला (अनाडेल)रिकांगपिओ अथवा रिकांगपिओशिमला (अनाडेल) के मध्य सेवाएं संचालित करने का प्रस्ताव किया है।उ्रहोंने कहा कि हैली टैङ्कसी ऑपरेटरों का बेस अनाडेल हैलीपैड शिमला तथा मनाली में होगा। उ्रहोंने कहा कि इन सेवाओं के लिए टिकट हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के राज्य तथा राज्य से बाहर स्थित कार्यालयों/होटलों से प्राप्त की जा सकेगी।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने