सरकार निकट भविष्य में जसवां विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने पर विचार करेगी


प्रदेश सरकार निकट भविष्य में जसवां विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने पर विचार करेगी तथा हरिपुर महाविद्यालय भवन का निर्माण सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरा्रत प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कांगड़ा जिला के देहरा उपमण्डल के कस्बा कोटला गांव में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य के्रद्र, 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला के विज्ञन खण्ड व 10लाख रूपये की लागत से 56 वें अम्बेदकर भवन को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने के उपरा्रत आज एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।उ्रहोंने कहा कि प्रदेश देश भर में २०सूत्रीय कार्यक्रम के कार्या्रवयन में प्रथम स्थान पर आंका गया है। इसके अतिरिङ्कत विश्व बैंक, एशियन विकास बैंक व अ्रय एजैंसियों द्बारा राज्य में विभि्रन क्षेत्रों में विकासात्मक उपलब्धियों को सराहा गया है। इसके अलावा देश के विशिष्ट मीडिया समूहों ने भी अपने स्वतंत्र सर्वेक्षणों में प्रदेश की उपलब्धियों की सराहना की है।

प्रो. धूमल ने कहा कि 1998 में भाजपा शासन के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य के्रद्र, कस्बा कोटला के निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई थी लेकिन कांग्रेस शासन के दौरान यहां कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया। भाजपा सरकार ने पुनः सत्ता में आने पर जून, 2010 में इस कार्य को पूरा किया तथा दो वर्षों के दौरान भवन निर्माण के लिए 36 लाख रूपये उपलब्ध करवाए गए। उ्रहोंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अम्बेदकर भवन के निर्माण का निर्णय लिया है। उ्रहोंने ४६वां अम्बेदकर भवन कोटला कस्बा के लोगों को समर्पित किया गया है। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कस्बा कोटला के लिए भी भाजपा सरकार के दौरान ही धनराशि उपलब्ध करवाई गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में आवश्यक वस्तुएं पर 140 करोड़ रूपये का उपदान दिया जा रहा है तथा प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों को ये वस्तुएं उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने के उद्‌देश्य से राज्य सरकार ने आगामी पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। उ्रहोंने कहा कि राज्य में मातृ सेवा योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क प्रसव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अ्रतर्गत गर्भवती महिलाओं को 600 रूपये की राशि टैङ्कसी चार्जिज के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। मातृ शङ्कित बीमा योजना के तहत अपंगता की स्थिति में मिलने वाली सहायता को 12,500से बढ़ाकर 25 हजार रुपये जबकि मृत्यु की स्थिति में 25 हजार रूपये से बढ ाकर एक लाख रूपये किया गया है। इसके तहत 10 से 70 वर्ष तक की आयुवर्ग की पात्र महिलाओं को लाभा्रिवत किया जा रहा है।

उ्रहोंने कहा कि पंडित दीनदयाल किसानबागवान समृद्बि योजना के तहत पॉलीहाऊस निर्माण पर 10 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जा रहा है। किसानों को पॉलीहाऊस के माध्यम से कृषि में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे और अधिक आय सृजित कर सकें। उ्रहोंने ग्रामीण क्षेत्रों के बेराज गार युवाओं का आह्‌वान किया कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

प्रो. धूमल ने कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्ग लोगों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क डेंचर सुविधा देने के लिए 'मुस्कान योजना' भी आरंभ की है। इसके अलावा उ्रहें सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी अस्पतालों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। उ्रहोंने कहा कि जसवां विधानसभा क्षेत्र में विभि्रन स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण एवं स्तोर्रनति पर ४.२८ करोड रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उ्रहोंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मजदूरों की दिहाड ी 75 से बढ ाकर 120 रुपये की है जिससे उ्रहें 16,425 रुपये का वार्षिक लाभ हुआ है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी वृद्धि की गई है तथा 67 नए पात्र लोगों को पेंशन सुविधा प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने रावमापा कस्बा कोटला के प्रमुख द्बार का नाम स्व. मियां उधम सिंह के नाम रखने की द्घोषणा की ज्रिहोंने इसके लिए भूमि दान दी थी। उ्रहोंने कहा कि हरिपुर के विद्यार्थियों को नया कॉलेज भवन उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्रधानाचार्य संद्घ के अध्यक्ष श्री मुल्कराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ३६ हजार रुपये तथा डाडा सिब्बा प्राथमिक अध्यापक संद्घ के अध्यक्ष श्री पवन जगोटा ने २१ हजार रुपये का बैंक ड्राफ्‌ट मुख्यमंत्री को भेंट किया।प्रो. धूमल ने इस मौके पर ठाकुर जोगेंद्र सिंह द्बारा संकलित आत्मकथा 'युग पुरुषः ठाकुर उधम सिंह' को विमोचन किया। ठाकुर जोगेंद्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ११,००० रुपये भी भेंट किए। मुख्यमंत्री ने श्री रमेश कालिया द्बारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया। उ्रहोंने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1100 रुपये भेंट किए। उ्रहोंने स्व. मियां उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ज्रिहोंने स्कूल के लिए भूमि दान की थी।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश निरंतर राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीत रहा है। उ्रहोंने कहा कि प्रो. धूमल के पिछले मुख्यमंत्रीत्व काल में सरस्वती बाल विद्या संकल्प योजना के अंतर्गत १२६ करोड़ रुपये खर्च कर सभी प्राथमिक विद्यालयों को सीमेंट से बने कमरों की सुविधा प्रदानकी गई थी। प्रदेश सरकार प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को चरणबद्ध तरीके से साइंस ब्लॉक की सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।

श्री रविंद्र रवि ने कहा कि जसवां क्षेत्र में विभाग ४० करोड़ रुपये की योजनाएं कार्या्रिवत कर रहा है तथा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरन जसवां विधानसभा क्षेत्र में 112.50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उ्रहोंने कहा कि राज्य में कुल 700 हैंड पम्प स्थापित किए गए हैं जिनमें से 281 जसवां में हैं।

पूर्व विधायक एवं राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री विक्रम ठाकुर ने मुख्सयमंत्री का स्वागत करते हुए जसवां में विभि्रन विकास कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया। उ्रहोंने कहा कि देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना एक मील पत्थर है जिससे स्थानीय युवाओं को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित होगी। उ्रहोंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में और सम्पर्क सड कों और अधोसंरचना के निर्माण की मांग की।

स्थानीय विधायक श्री निखिल राजौर ने जसवां विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यङ्कत किया तथा सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीतने पर उ्रहें बधाई दी।

पूर्व विधायक श्री नवीन धीमान ने भी मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। उ्रहोंने कहा कि पिछले अढ ाई वर्षों के दौरान वर्तमान सरकार ने जसवांपरागपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के मील पत्थर स्थापित किए हैं।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोङ्कता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला, सामाजिक ्रयाय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी, पूर्व सांसद कृपाल परमार, वूल फैड के अध्यक्ष् ा त्रिलोक कपूर, कांगड ा जिला भाजपा के महासचिव राजेश ठाकुर, जसवां भाजपा मण्डल के अध्यक्ष हरब्रस लाल, जिला परिषद सदस्य श्रीमती स्नेह परमार, उपायुङ्कत कांगड ा श्री आरएस गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री दिलजीत ठाकुर, शिक्षा निदेशक श्री ओपी शर्मा सहित विभि्रन विभागों के अधिकारी व क्षेत्र गणमा्रय व्यङ्कित भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने