पंचायती राज चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन

शिमला---
पंचायती राज चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुरू हो रहा है। इसमें केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सीपी जोशी मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं। कांग्रेस महासचिव व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के अलावा नेता प्रतिपक्ष विद्या स्टोक्स भी शामिल होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
सम्मेलन की शुरुआत पूर्वाह्न 11 बजे होगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी दोपहर एक बजे से तीन बजे तक सम्मेलन में मौजूद रहकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश देंगे। वहीं पार्टी के कई कार्यकर्ता सम्मलेन के लिए शिमला पहुंच गए हैं। अधिकांश कार्यकर्ता शुक्रवार को ही शिमला आएंगे। राठौर ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। कौल सिंह ने कहा कि पार्टी का पंचायती राज संगठन सक्रिय है और प्रदेश भर में अपने-अपने स्तर पर कमेटियां चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। सम्मेलन में प्रदेशभर से आए पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे। उम्मीदवारों के चयन के लिए दिशानिर्देश दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी टिप्स भी देंगे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने