भारी मात्रा में नशीले पदार्थो का जखीरा बरामद किया

कुल्लू----कुल्लू जिले के सैंज (पुखरी) गांव में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (मध्य क्षेत्र) के विशेष जांच दल (एसआईयू) ने आज  सुबह एक मकान से भारी मात्रा में नशीले पदार्थो का जखीरा बरामद किया है। इसमें 81 किलोग्राम भुक्की, 1700 ग्राम अफीम, 370 ग्राम चरस व 11 किलो अफीम के डोडे शामिल हैं। एसआईयू ने दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा है जबकि एक आरोपी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। बरामद जखीरे की कीमत मार्केट में लाखों रुपये बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (मध्य क्षेत्र) के विशेष जांच दल के इंचार्ज इंस्पेक्टर मदन धीमान के नेतृत्व में टीम ने आज  सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुखरी गांव में छापामारी की। वहां तलाशी के दौरान ओतराम पुत्र टल्लू राम के घर से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। एसआईयू ने ओतराम व उसके एक बेटे सीताराम को हिरासत में ले लिया है। ओतराम का दूसरा बेटा शिवराम उर्फ कल्लू चकमा देकर फरार हो गया है। एसआईयू ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यह खेप अपने खेतों में तैयार की थी।इधर, विजिलेंस मंडी के डीएसपी एनके शर्मा ने बताया कि नशीले पदार्थो की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा मामले की छानबीन चल रही है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने