धर्मशाला . हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का सर्टिफिकेट हासिल कर प्रदेश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। एचपीसीए ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट महासंग्राम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में शामिल करने के लिए आवेदन किया था जिसे स्वीकार करने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने एचपीसीए को ट्वेंटी-20 क्रिकेट महासंग्राम के लिए फास्ट ट्रैक सर्विस के तहत सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस के अधिकारी एलेग्जेंडर की ओ से एचपीसीए को ट्वेंटी-20 क्रिकेट महासंग्राम के लिए जारी सर्टिफिकेट में इस इवेंट को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट घोषित किया है। गिनीज बुक के अधिकारी डोगल मैकहेलेन ने एचपीसीए को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की मेंबरशिप भी दे दी है।
फोटो------हिमाचल परदेश के धर्मशाला में आज जाने माने क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने गुजरात अम्बुजा की और से आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया गुजरात अम्बुजा परिवार लागे की और से होने वाले मैच में २२ टीम खेलेंगी
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस के अधिकारी एलेग्जेंडर की ओ से एचपीसीए को ट्वेंटी-20 क्रिकेट महासंग्राम के लिए जारी सर्टिफिकेट में इस इवेंट को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट घोषित किया है। गिनीज बुक के अधिकारी डोगल मैकहेलेन ने एचपीसीए को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की मेंबरशिप भी दे दी है।

फोटो------हिमाचल परदेश के धर्मशाला में आज जाने माने क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने गुजरात अम्बुजा की और से आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया गुजरात अम्बुजा परिवार लागे की और से होने वाले मैच में २२ टीम खेलेंगी