
ब्रिटेन के प्रमुख बिशप ने प्रिंस विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन के विवाह के केवल सात वर्ष तक चलने की भविष्यवाणी करके एक नए विवाद को जन्म दिया है।
उत्तरी लंदन के विल्सडेन के बिशप पीट ब्रॉडबेन्ट ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि शाही परिवार के सदस्यों की अपने जीवनसाथी के प्रति बेवफाई की परंपरा रही है। बिशप की इस टिप्पणी की काफी अधिक आलोचना हो रही है। ब्रिटेन की राजगद्दी के दूसरे नंबर के वारिस प्रिंस विलियम अगले साल अपनी मंगेतर केट मिडलटन से शादी करेंगे. दोनों की सगाई अक्तूबर में कीनिया में हुई थी. ब्रिटेन के क्लेरेंस हाउस ने इस सगाई की जानकारी एक बयान के ज़रिए दी है. बयान में कहा गया है, "प्रिंस ऑफ़ वेल्स को ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि प्रिंस विलियम की सगाई मिस कैथरीन मिडलटन से हुई है. शादी लंदन में 2011 में गर्मियों में होगी. शादी के दिन की बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी. प्रिंस विलियम ने महारानी और परिवार के दूसरे सदस्यों को बता दिया है. शादी के बाद दोनों नॉर्थ वेल्स में रहेंगे जहाँ प्रिंस विलियम रॉयल एयर फॉर्स में काम करते रहेंगे." प्रिंस विलियम और केट मिडलटन एक दूसरे को आठ साल से जानते हैं जब वे सेंट एंड्रयूज़ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे.लंबे समय से रिश्ता दोनों ने 2001 में सेंट एंड्रयूज़ यूनिवर्सिटी में एक ही कोर्स में दाखिला लिया था हालांकि बाद में विलियम ने भूगोल विषय ले लिया. कई सालों तक दोनों अपने अन्य दोस्तों के साथ एक ही घर में रहते थे. केट प्रिंस विलियम से छह महीने बड़ी हैं. माना जाता है कि जब शुरु-शुरु में प्रिंस विलियम को यूनिवर्सिटी के तौर-तरीकों में ढलने में मुश्किल हो रही थी तो केट ने उनकी मदद की थी.इस रिश्ते के बारे में लोगों को 2005 में पता चला जब स्विट्ज़रलैंड में उनकी तस्वीरें सामने आईं. केट मिडलटन के पिता बिज़नसमैन हैं और माँ कैरल एयर होस्टेस थीं.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेवड कैमरन की प्रवक्ता ने शादी की ख़बर पर ख़ुशी जताई है और बधाई दी है.
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अगर यह शादी शनिवार को हुई तो कर्मचरियों को शादी का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार और सोमवार की भी छुट्टी मिलेगी। बैंक भी बंद रहेंगे ताकि सभी जश्न मना सकें। शादी करने वाले जोड़े ने भी छुट्टी की इस योजना को समर्थन दिया है।
राजघराना भी जनता के मूड को उत्साहित करने के लिए इसे 'जनता की शादी' कहलवाने के मूड में है। प्रिंस विलियम चाहते हैं कि उनकी मां डायना के चाहने वाले भी खुशी मना सकें। उधर, राजशाही विरोधी अभियान चलाने वाले ग्रुप रिपब्लिक ने शाही शादी को निजी मामला बताया है। इस ग्रुप का कहना है कि इस पर जनता द्वारा दिए जाने वाले टैक्स में से एक भी पैनी खर्च नहीं होनी चाहिए।
तारीख पर अटकलें
प्रिंस ने शादी के लिए अप्रैल या मई की तारीख सुझाई है। लेकिन सलाहकारों ने खुशनुमा धूप के लिए बाद की तारीख मुकर्रर करने को कहा है। दुनियाभर के पत्रकारों व टीवी क्रू के जमावड़े के मद्देनजर फिलहाल राजभवन कोई तारीख तय करने में हिचक रहा है।
लिया मंडप का जायजा
केट मिडिलटन ने वीरवार को वेस्टमिंस्टर एबे का जायजा लिया। यहां राजगद्दी के दूसरे वारिस से उनकी शादी होनी है। उनके साथ दरबारी और चर्च के लोग भी थे। यहां 2000 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है। संसद व उसके आसपास की सड़कों पर हजारों लोग खड़े भी हो सकते हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वह ठीक नहीं है।
नौकरी छोड़ शिशु की आस
केट मिडिलटन शादी के बाद नौकरी छोड़ कर अपना परिवार बनाने पर जोर देंगी। जनवरी में वे 29 साल की हो जाएंगी। फिलहाल वे वेबसाइट डिजाइनर और फोटोग्राफर हैं।
ये होंगी जिम्मेदारियां
शादी के बाद केट की मुख्य राजशाही जिम्मेदारियों में समारोहों का उद्घाटन करना, चैरिटी शो में शामिल होना, अपने राजवंशी पति की बांहों में बांहें डालकर समारोहों में शामिल होना शामिल है। वे प्रिंस विलियम के दफ्तर से ही काम करेंगी।
पांच पाउंड का सिक्का
शाही शादी की याद में ब्रिटिश सरकार पांच पाउंड का सिक्का जारी करेगी। यह कलेक्टर्स क्वाइन होगा। शाही टकसाल के प्रवक्ता का कहना है कि खास अवसरों पर ऐसे सिक्के जारी करने की परंपरा रही है।
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की सगाई के बाद केट को ब्रिटेन के भावी महारानी के तौर पर देखा जा रहा है।अपनी सगाई के चंद घंटों बाद दिए एक इंटरव्यू में प्रिंस विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन ने काफ़ी खुलकर बातें की हैं. केट मिडलटन ने कहा है कि वो तब आश्चर्य-चकित रह गयीं जब केन्या में हाल की छुट्टियों के दौरान प्रिंस विलियम ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
प्रिंस विलियम ने कहा कि उन्होंने लड़की के पिता से इजाज़त लेने के पहले लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव इसलिए रखा कि कहीं उनके पिता शादी के लिए ना न कह दें. उन्होंने ये भी कहा कि शादी का प्रस्ताव रखने से पहले वो तीन हफ्तों तक सगाई की अंगूठी अपने बस्ते में लिए घूमते रहे. हीरे और नीलम जड़ित ये अंगूठी उनकी माँ प्रिंसेस डायना की थी. लंबा साथ
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन पिछले लगभग एक दशक से एक साथ हैं.वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्कॉटलैंड में मिले थे. लेकिन कई सालों के इस कयास के बाद कि वो कब शादी करेंगे, या फिर ये कि वो शादी करेंगे भी या नहीं, उन्होंने आख़िरकार अपनी सगाई की घोषणा कर दी है.शादी अगले साल वसंत ऋतु या फिर गर्मियों मे होगी. इससे ये तय हो गया है कि केट या फिर अब 'कैथरीन' के नाम से जिन्हें जाना जा रहा है, वो एक दिन ज़रूर ब्रिटेन की महारानी बनेंगी.
सगाई की घोषणा के बाद ये जोड़ी एक साथ मीडिया के सामने आई. केट मिडलटन ने सगाई की वही अंगूठी पहनी हुई थी जो कभी प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स, विलियम की माँ, मरहूम प्रिंसेस डायना ने पहनी थी. प्रिंस विलियम ने इसकी महत्ता बताते हुए कहा कि "ज़ाहिर तौर पर ये अंगूठी मेरे लिए ख़ास है, जैसे कि अब केट मेरे लिए ख़ास हैं. ये उचित होता कि इन दोनों को एक साथ रखा जाए.ये मेरा तरीका था ये सुनिश्चित करने का कि मेरी माँ मेरे इस विशेष दिन के उत्साह और इस ख़ुशी से वंचित नहीं रह जाएँ कि आनेवाली ज़िंदगी हम साथ गुज़ारने वाले हैं."
केट मिडलटन ने कहा कि ब्रिटेन के शाही परिवार का हिस्सा होने की आशा से वो थोड़ी भयभीत हैं लेकिन उनके भावी पति इस दिशा में उनके लिए एक अच्छे शिक्षक साबित हो रहे हैं. ''कई सालों से विलियम ने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की है.उन्होंने मेरा ख़याल रखा है और वो एक अच्छे ब्वायफ़्रेंड हैं. वो मेरे अच्छे और बुरे, दोनों में मेरा पूरा साथ देते हैं और ये मेरे लिए ख़ास है.'' सेंट पॉल्स कैथेड्रलशादी लंदन में संभवतः सेंट पॉल्स कैथिडरल में होगी. ये वही जगह है जहाँ 1981 में प्रिंस विलियम के माता पिता की शादी हुई थी. माना जा रहा है कि उसके बाद से अबतक का ये सबसे बड़ा शाही समारोह होगा. इसके बाद ये शाही जोड़ा नॉर्थ वेल्स में एक साथ रहेगा. ये उस स्थान के क़रीब है जहाँ प्रिंस विलियम रॉयल एयर फ़ोर्स के राहत एवं बचाव पायलट के तौर पर काम करते हैं. ब्रिटेन में पर्यवेक्षकों का कहना है कि इससे ये लगता है कि भविष्य की महारानी की भूमिका के लिए शाही परिवार कैथरीन मिडलटन को अपने तौर तरीकों से धीमे-धीमे अवगत कराना चाहता है.
--
NewContact Number is 09736276343Mobile